Ranbir-Alia Wedding: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट वेडिंग Updates.... 13 को मेहंदी से शुरू होंगी रस्में... 17 अप्रैल को होगी शादी... शादी में आएंगे कई बड़े सितारे... मेहमानों की लिस्ट हुई लीक... हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे.... पंजाबी रीति-रिवाज से शादी.... जानिए सब.....

Ranbir Kapoor-alia bhatt Wedding Updates date rituals start Mehndi switzerland honeymoon

Ranbir-Alia Wedding: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट वेडिंग Updates.... 13 को मेहंदी से शुरू होंगी रस्में... 17 अप्रैल को होगी शादी... शादी में आएंगे कई बड़े सितारे... मेहमानों की लिस्ट हुई लीक... हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे.... पंजाबी रीति-रिवाज से शादी.... जानिए सब.....
Ranbir-Alia Wedding: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट वेडिंग Updates.... 13 को मेहंदी से शुरू होंगी रस्में... 17 अप्रैल को होगी शादी... शादी में आएंगे कई बड़े सितारे... मेहमानों की लिस्ट हुई लीक... हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे.... पंजाबी रीति-रिवाज से शादी.... जानिए सब.....

Ranbir-Alia Wedding

 

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Bollywood actor Ranbir Kapoor) और अभिनेत्री आलिया भट्‌ट (actress alia bhatt) की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। 3-4 दिन की सेरेमनी के बाद रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करेंगे। कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज 13 या 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट की इस ग्रैंड वेडिंग में दोनों की फैमिली, फ्रेंड्स और कई सेलेब्स भी शामिल होंगे। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और ग्रैंड शादी चेंबूर स्थित 'RK हाउस' में होगी। वेडिंग वेन्यू RK हाउस में दोनों की शादी की तैयारियां शुरू भी हो गई हैं। (Ranbir Kapoor-alia bhatt Wedding Updates date rituals start Mehndi switzerland honeymoon)

 

कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज भी पंजाबी रीति रिवाज से ही होगी। 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी है। इसके बाद हल्दी, संगीत समेत सभी सेरेमनी होंगीं। कपूर खानदान की विरासत RK बंग्लो को इस ग्रैंड वेडिंग के लिए चुना गया है। सूत्र ने कहा, "फैमिली का मतलब द वर्ल्ड फॉर द कपूर है। यह शायद इस पीढ़ी की आखिरी कपूर शादी है। इसलिए वे इसे अपनी रूट्स के करीब रखना चाहते हैं।" इस भव्य बंगले में एक विशाल लॉन है और जो कपल की शादी में दोस्तों, फैमिली और गेस्ट के लिए काफी बड़ा है। (Ranbir Kapoor-alia bhatt Wedding Updates date rituals start Mehndi switzerland honeymoon)

 

रणबीर के पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी 20 जनवरी 1980 को RK हाउस में ही हुई थी। शादी के बाद आलिया और रणबीर हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे। रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया को काफी पसंद करती हैं और अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें लेकर प्यार बरसाती नजर आती हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट की इस ग्रैंड वेडिंग में दोनों की फैमिली, फ्रेंड्स और कई सेलेब्स भी शामिल होंगे। 

 

 

इस शादी में शामिल होने वाले कुछ गेस्ट के नाम भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि कपल के बेस्ट फ्रेंड डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करन जौहर, आदित्य रॉय कपूर, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, वरुण धवन, रोहित धवन, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अनुष्का रंजन समेत कई सेलेब्स शादी में शामिल होंगे।

 

रणबीर कपूर ने अपनी शादी में सालों से उनके साथ काम कर रहे टेक्नीशियन, हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट स्पॉट बॉयज और सभी असिस्टेंट्स को भी इनवाइट किया है। इस शादी में 450 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे, जिसके लिए 'शादी स्क्वाड वेडिंग प्लानर्स' को अपॉइंट किया गया है।मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची मुखर्जी शादी के लिए आलिया भट्ट के कपड़े तैयार करेंगे, तो वहीं रणबीर सिंह ने इसकी जिम्मेदारी अपने डिजाइनर समिधा वांगनू को सौंपी है।