CG- भाई की डंडा मारकर हत्या: भाई और उसकी पत्नी को शराब पीकर दी गाली.... फिर जो हुआ.... बीवी को गाली दी तो भाई को मार डाला.... पति-पत्नी गिरफ्तार.....

CG- भाई की डंडा मारकर हत्या: भाई और उसकी पत्नी को शराब पीकर दी गाली.... फिर जो हुआ.... बीवी को गाली दी तो भाई को मार डाला.... पति-पत्नी गिरफ्तार.....

जीपीएम। युवक ने अपनी ही छोटे भाई की डंडा मारकर हत्या कर दी। युवक ने अपने भाई को इसलिए मारा डाला क्योंकि उसने उसकी बीवी को शराब के नशे में गाली दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी बीवी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जीपीएम जिले के गौरेला थाना के पीपरखुंटी गांव का है। ग्राम पीपरखुंटी के निवासी आनंद सिंह अपने घर में अपने भाई आरोपी पवन सिंह और उसकी पत्नी सिमरन सिंह को शराब के नशे में मेरे घर से निकल जाओ कहते हुये गाली गलौज कर रहा था। इसको सुनकर सह आरोपिया सिमरन अपने पति पवन सिंह को जगायी और बतायी की तुम्हारा भाई अनाप-शनाप गाली गलौज कर रहा है। 

उसके बाद आरोपी पवन सिंह अपने भाई आनंद सिंह से झगडा करने लगा। कि मेरी पत्नी को क्यो गाली दे रहा है और झगडा करते हुये डंडे से मृतक आनंद के सिर में दो तीन बार प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे आनंद का सिर फट गया। जिसके बाद आनंद अपने कमरे में चला गया और अपने बच्चो के उपर गिर गया बच्चे जाग गये। मृतक के बेटी सिर में कपडा बांधी सुबह 11 बजे देखी तो आनंद की मृत्यु हो चुकी थी। जिसके बाद कोटवार के द्वारा थाना गौरेला में सूचना दी गयी। थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा उक्त मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए ।


गौरेला पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपिया सिमरन सिंह कमरे तथा आंगन में फैले खुन को गोबर से लीप कर साफ कर दी थी तथा आरोपी पवन सिंह घटना स्थल से फरार हो गया था। मौके पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही गवाहों का कथन लेकर अपराध दर्ज कर आरोपिया सिमरन सिंह को दिनांक 14/10/2021 को साक्ष्य छुपाने के आरोप में धारा 201 भादवि के तहत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  मुख्य आरोपी पवन सिंह जो पुलिस के घटनास्थल पहुंचने से पूर्व ही फरार होकर जंगल मे छिपा हुआ था। 18 घंटे लगातार सर्चिंग कर बनझोरका के जंगल से घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक नग डंडा बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।