महिला आश्रम B.Ed महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न

महिला आश्रम B.Ed महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। महिला आश्रम B.Ed महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. शशि पांडे के निर्देशन में संपन्न हुआ।  खेलकूद प्रतियोगिता की संयोजिका सुश्री ममता उचेनिया रही प्रतियोगिता में कबड्डी बैडमिंटन और रस्साकस्सी को शामिल किया गया था, कबड्डी में प्रथम स्थान पर बीएड प्रथम वर्ष ए ग्रुप था तथा द्वितीय स्थान पर B.Ed प्रथम वर्ष बी ग्रुप था, बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर बीए बीएड द्वितीय वर्ष तथा दूसरे स्थान पर B.Ed प्रथम वर्ष रस्साकस्सी मैं प्रथम स्थान पर बीएड प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान पर बीए बीएड द्वितीय वर्ष था, तीन दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम में डॉ. ललिता एस धूपिया, डॉ. रेखा गौड़, चंद्रकला, डॉ. निर्मला तापड़िया, श्रीमती सुधा शर्मा, राजकुमार सेन, सुमित्रा, सविता त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, पूजा चौधरी, रेनू शर्मा, कंचन, मीनाक्षी, गायत्री पाठक, जुम्मा सोनी, प्रीति जैन, टोनिया कीर, अलका जोशी, ललिता आदि व्याख्याता गण मौजूद थे।