ASI रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार: धोखाधड़ी के मामले में मांगी थी ढाई लाख की रकम.... 50 हजार व ब्लैंक चेक के साथ ACB ने दबोचा.... रिश्वत लेते ASI ट्रेप.....

ASI arrested for taking bribe of 50 thousand bribe was sought to remove fraud case

ASI रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार: धोखाधड़ी के मामले में मांगी थी ढाई लाख की रकम.... 50 हजार व ब्लैंक चेक के साथ ACB ने दबोचा.... रिश्वत लेते ASI ट्रेप.....

...

राजस्थान। ACB कोटा की टीम ने कनवास थाने में तैनात एएसआई को 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फरियादी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार नहीं करने व मुकदमें में एफआर लगाने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी। पीड़ित चंद्रप्रकाश के पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। गिरफ्तार नहीं करने और मामले को रफादफा करने के लिए एएसआई राम रतन ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें एक लाख रुपये का ब्लैंक चेक और 50 हजार रुपये नकद मांगा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी चंद्रशील से कर दी। एएसपी ने इस मामले की जांच कराई जिसमें आरोपी द्वारा घूस मांगने की बात सामने आई। 

जिसके बाद ASP चंद्रशील के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर नरेश ने कार्रवाई की। एएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि फिरवायदी कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रसूलपुर निवासी चन्द्रप्रकाश सेनी व सह परिवादी डीसीएम रोड कोटा निवासी भारत सिंह ने लिखित शिकायत पेश की जिसमें बताया कि कोटा ग्रामीण के कनवास थाने में मेरे पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। अनुसंधान अधिकारी कनवास थाने के एएसआई रामरतन झूठे मुकदमें में गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है तथा 2.50 लाख रुपए रिश्वत मांगकर मुकदमें को बंद करने के लिए बोल रहा है। 

एसआई रामरतन मेरे मित्र भारत सिंह के मार्फत मुकदमें एफआर लगाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी ने फरियादी की शिकायत का 26 फरवरी शनिवार को सत्यापन के दौरान आरोपी रामरतन 1 लाख रुपए नकद व 50 हजार के चेक लेकन आने के लिए कहा। एसीबी ने सत्यापन के बाद 27 फरवरी को को ट्रेप की कार्रवाई का आयोजन किया। आरोपी एएसआई रामरतन ने फरियादी से 50 हजार रुपए लेकर अपनी पेंट की जेब में रख लिए और फरियादी की ओर से दिया गया ब्लैंक चेक वापस लौटाकर 1 लाख रुपए नकद लाने को कहा। एसीबी टीम ने मौके पर ही आरोपी को डिटेन कर पेंट की जेब से 50 हजार रुपए बरामद कर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।