महिला कांस्टेबल का आरोप: पति करता था 'अननेचुरल सेक्स' तो ससुर की भी थी गिद्ध नजर.... महिला आरक्षक ने दर्ज कराया मामला.... फिर हुआ ये......




डेस्क। 28 वर्षीय महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपने पति पर दहेज ना मिलने पर अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाते हुए पति सहित 9 लोगों के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामला राजस्थान के चूरू जिले का है। पीड़िता का आरोप है कि पति ही नहीं ससुराल के अन्य सदस्यों ने भी उसे प्रताड़ित किया। काका ससुर भी उस पर गलत नजर रखता है। एक दिन उसने भी गंदा काम करने का प्रयास किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता कांस्टेबल का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया है।
चूरू जिले में कार्यरत पीड़िता का आरोप है कि जब वह अपने ससुराल जाती तो पति, सास, ससुर और काका ससुर आदि उससे दहेज की मांग को लेकर गाली गलौच करते। क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते। वे ताना देते कि तुम्हारा सरकारी नौकरी में होने का क्या फायदा है। जब तक हमें दहेज में गाड़ी और दस लाख रुपये नहीं लाकर दोगी तब तक तुम्हें ऐसे ही तंग परेशान करेंगे। जब वह दहेज में दस लाख रुपये लाकर देगी तभी उसकी शादी में हुआ कर्जा चुकायेंगे और पति को बिजनेस करवाकर देंगे।
महिला थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि पीड़िता कांस्टेबल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि जनवरी 2019 को उसकी शादी हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। इस पर उसने ससुराल पक्ष के लोगों को साढ़े चार लाख रुपये भी दिए। इसके बाद भी दहेज लोभी पति और ससुराल पक्ष के लोगों की डिमांड बढ़ती गयी। उसके बाद उसे 10 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी जाने लगी।