KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति के कंटेस्टेंट ने बिग बी से कहा, 'कतई जहर लग रहो हो'.... अमिताभ बोले, यह तो गाली हो गई.... फिर जो हुआ.....




डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन की एक प्रतियोगी ने 'जहर लग रहे हो' कहकर सराहना की हैl इसके चलते अमिताभ बच्चन को लगा है कि उस व्यक्ति ने उन्हें अपमानित किया हैl हालांकि बाद में बिग बी विस्तार से जानने के बाद खिलखिलाकर हंस पड़ेl दिल्ली से आए प्रतियोगी सुमित ने उन्हें 'जहर' शब्द के प्रयोग कर बताया है। अमिताभ बच्चन केबीसी 13 के नये एपिसोड में एक प्रतियोगी से हरियाणवी सीखने की कोशिश करेंगे। प्रतियोगी ने उन्हें इस तरह हरियाणवी सिखाई कि अमिताभ कन्फयूज हो गए। इस बात से अमिताभ चौंक गये कि हरियाणवी और अंग्रेजी में एक शब्द के मायने बिलकुल उलट हैं।
दिल्ली के सुमित जब हॉट सीट पर थे तब अमिताभ ने उनसे समोसे के लिए उनके प्यार के बारे में पूछा। सुमित ने कहा कि उनके घर के पास की एक दुकान में सबसे ज्यादा 'जहर' समोसे बिकते हैं। इस पर अमिताभ सोचते हैं कि क्या उन्होंने सही शब्द सुना है। तब सुमित उन्हें बताते हैं, ''ज़हर जैसे, जब आप किसी की तारीफ़ करते हैं। 'एकदम ज़हर लग रे हो,' ऐसे ही।" हालांकि अमिताभ इससे सहमत नहीं होते और कहते हैं “ऐसा कैसा हो सकता है? गली हो गई ये तो। तब वे सुमित से कहते हैं उनके पहनावे के बारे में क्या कहेंगे। तब सुमित कहते हैं जहर लग रहे हैं। और अमिताभ ने इसे अपनी नई सीख के तौर पर माना।
शो में सुमित की मां अमिताभ को बताती हैं कि जब भी वह बागबान देखती हैं तो खूब रोती हैं। और वे अमिताभ को रोते हुए नहीं देख सकती। अमिताभ उन्हें सलाह देते हैं कि वे फिल्म बिल्कुल न देखें। सुमित उसे यह भी बताता है कि कैसे उसके माता-पिता को संदेह है कि वह भी फिल्म में अमिताभ के बच्चों की तरह उन्हें घर से निकाल देगा। इस तरह अमिताभ और सुमित मंच पर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। सुमित दिल्ली से हैं और नजफगढ़ के रहने वाले हैं।