बड़ा फैसला: कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन.... भारतीय रेलवे को मिली नई सौगात.... धरोहर-संस्कृति को दर्शाने वाली ‘भारत गौरव ट्रेन’ शुरू करेगा रेलवे.... रेल मंत्री ने किया ऐलान.... टूरिज्म को बढ़ावा देने को चलाई जाएंगी 'भारत गौरव' ट्रेनें.....

बड़ा फैसला: कोई भी किराये पर लेकर चला सकता है ट्रेन.... भारतीय रेलवे को मिली नई सौगात.... धरोहर-संस्कृति को दर्शाने वाली ‘भारत गौरव ट्रेन’ शुरू करेगा रेलवे.... रेल मंत्री ने किया ऐलान.... टूरिज्म को बढ़ावा देने को चलाई जाएंगी 'भारत गौरव' ट्रेनें.....

.....

डेस्क। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को अहम ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि देश में 'भारत गौरव' ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसका संचालन प्राइवेट और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा ही किया जाएगा। मालूम हो कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे लगातार अहम कदम उठा रहा है। हाल ही में धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने के लिए रेलवे ने रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत की है। रेलवे मंत्री वैष्णव ने कहा, ''हमने 'भारत गौरव' ट्रेनों के लिए 180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन किया है और 3033 कोचों की पहचान की गई है। हम आज से ऐप्लिकेशन लेना शुरू करेंगे। हमें अच्छा रिस्पोंस मिला है। शेयर होल्डर्स ट्रेन को चलाएंगे और रेलवे रखरखाव, पार्किंग और अन्य सुविधाओं में मदद करेगा।'' 

उन्होंने आगे कहा, ''यह पूरी तरह से नया सेगमेंट है। यह कोई रेग्युलर ट्रेन सर्विस नहीं है। 'भारत गौरव' ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है और इसके कई पहलू हैं।'' उन्होंने कहा, ''कोई भी, टूर ऑपरेटर आदि, ट्रेनों के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें लीज पर ले सकते हैं और उसे चला सकते हैं। टूर ऑपरेटर किराया तय करेंगे।'' रेल मंत्री ने यह भी कहा कि 'भारत गौरव' ट्रेनें देश की संस्कृति, विरासत को दर्शाने वाली थीम पर आधारित होंगी।

अब किराए पर लेकर कोई भी चलवा सकता है ट्रेन

भारतीय रेलवे ने अब रेल की यात्रा करने वालों को एक खास ऑफर दिया है। अब देश में एक ऐसी योजना शुरू होने जारी रही है जिसके तहत कोई भी राज्य या व्यक्ति ट्रेनों को किराए पर ले सकता था और इन ट्रेनों को 'भारत गौरव ट्रेन' नाम दिया गया है। ट्रेनों को लेने के लिए कुछ तय शर्तों को पूरा करना होगा और रेलवे इसके बदले उनसे न्यूनतम किराया वसूल करेगी। 

देश में चलेंगी भारत गौरव ट्रेनें

देश में फिलहाल 180 भारत गौरव ट्रेनें चलाने की योजना है और इसमें तीन हजार से ज्यादा कोच होंगे। रेलवे ने इसके लिए आज से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है और उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। 

रेल मंत्री ने दी अहम जानकारियां

रेल मंत्री ने बताया कि आज से ही इसके लिए एप्लीकेशन या आवेदन मंगाए जाने शुरू किए जा रहे हैं। हमें अभी तक इस तरह के इनीशिएटिव के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। स्टेकहोल्डर्स इन ट्रेनों का नवीनीकरण करेंगे और चलाएंगे जबकि रेलवे इन ट्रेनों को मेंटेनेंस या रखरखाव, पार्किग और अन्य सुविधाओं को मुहैया कराएगा।

भारत की संस्कृति-विरासत को दर्शाने वाली थीम पर बेस्ड

भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी। भारत गौरव ट्रेन का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा किया जा सकता है और टूर ऑपरेटर द्वारा इन ट्रेनों का किराया तय किया जाएगा। 

पूरी तरह से नया सेगमेंट

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आप इसे रेगुलर ट्रेन सर्विसेज की तरह ना देखें और ये सामान्य ट्रेन सर्विस नहीं है। भारत गौरव ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य भारत में पर्यटन को बढ़ावा देना है और इसके कई तरह के आयाम हैं।