बिग CG न्यूज: कांग्रेस विधायकों का रायपुर लौटना कैंसिल.... आधा दर्जन विधायक हुए दिल्ली रवाना.... कल सुबह भी दर्जन भर विधायक होंगे दिल्ली रवाना.... CG के कांग्रेस विधायक फिर से करेंगे दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन?.... देखें VIDEO विधायक ने क्या कुछ कहा.....




रायपुर 1 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायको का रायपुर लौटना कैंसिल हो गया। आज रात फिर करीब आधा दर्जन विधायक रायपुर से दिल्ली रवाना हो गये है। दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों के जमावड़े पर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विधायक चंद्रदेव राय ने बताया कि विधायकों के रायपुर लौटने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. करीब आधा दर्जन विधायक आज रात दिल्ली आएंगे. देव राय का दावा है कि कल सुबह और विधायक दिल्ली पहुंचेगे. आज रात विस्तारा की फ्लाइट से दर्जन भर विधायक दिल्ली रवाना हो गये है तो वहीं कल सुबह भी दर्जनभर विधायक दिल्ली आएंगे।
दिल्ली रवानगी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 6 कांग्रेस विधायक। उतरी जांगड़े, शिशुपाल सोरी, रामकुमार यादव, संतराम नेताम और किस्मतलाल नंद पहुंचे एयरपोर्ट। विधायकों के बयान अलग-अलग। किसी ने कहा पीएम तक अपनी बात पहुंचाने जा रहे। किसी ने कहा घूमने जा रहें। किसी ने कहा बेटी के एडमिशन के लिए जा रहे तो किसी ने कहा परिजन का इलाज कराने जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक केके ध्रुव ने कहा कि उन्हें दिल्ली में बैठे कांग्रेस विधायकों ने बुलाया है इसलिए वे जा रहे हैं। आगे क्या करना है वहीं पता चलेगा।
देखे विडियो
विधायकों के दिल्ली जाने से साफ हैं कि दिल्ली में अब फिर से शक्ति प्रदर्शन विधायकों का दिल्ली में दिखने वाला है। विधायक फिर से आलाकमान पर दबाव बढाना चाहते है। इसलिए विधायक एक बार फिर दिल्ली कुछ कर रहें है। आपको बताते चले जो विधायक अभी शाम की फ्लाइट से दिल्ली जा रहें है उनमें रामकुमार यादव,डॉ के.के.ध्रुव,किस्मत लाल नंद,उत्तरी गणपत जांगड़े के साथ और कई विधायक अभी रात में विस्तारा की फ्लाइट से गये। वहीं कल सुबह की फ्लाइट से कुंवर सिंह निषाद, विनय भगत,डॉ लक्ष्मी ध्रुव के साथ और भी कई विधायक दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
रायपुर में प्रेस से बात करते हुए सिंहदेव ने कहा कि पार्टी के अंदर खींचतान नहीं, बल्कि संभावना है। हाईकमान ने हम सबको बुलाया था। अब क्या होना है यह निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है। अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए। सिंहदेव ने कहा कि अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है। पार्टी विधायकों के बार-बार दिल्ली दौड़ और बयानबाजी को अनुशासनहीनता मानने में कांग्रेस नेतृत्व असमंजस में दिख रहा है। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मीडिया में जो बातें आई हैं, वो संगठन के संज्ञान में है। समय आने दीजिए, इसमें क्या होगा, वो पता चलेगा।
देखें वीडियो