CG- चर्चित गोलीकांड का मास्टर माईंड अरेस्ट:- डीजल माफिया की पुलिस ने कराई परेड....गोलीकांड के मास्टर माईंड को गोवा से किया अरेस्ट….फर्जी तरीके रंजिश भुनाने रच डाली थी फर्जी कहानी,पुलिस ने निकाली जुलूस,पढ़े पूरी कहानी देखे वीडियो........




नया भारत कोरबा 12दिसंबर2021 जिले के चर्चित फर्जी गोली कांड के मुख्य सरगना साजिद खान को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ज्ञात हो कुसमुंडा रेलवे साइडिंग में 28 नवंबर की रात चकरभाठा बिलासपुर निवासी सुमित कुमार चौधरी पर गोली चलवा कर अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिये मायाजाल रचने वाले सरगना डीजल चोर साजिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया, साथ ही जनता के बीच अपराधियों की मनोबल गिराने, एवं अपराधियो को सबक सिखाने के उद्देश्य से टीपी नगर चौक से कोरबा पुलिस द्वारा उसकी जुलस निकाली गई। पुलिस कप्तान ने कहा है कि जिले के शांति व्यवस्था और सुकून को तोड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लम्बे समय से कोरबा के कोयला खदानों में डीजल चोरी कराने का खेल खेलने वाले और हाल में ही कुसमुंडा गोलीकांड का मास्टरमाइंड साजिद खान लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था। मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की साजिद खान गोवा में छुट्टियां मना रहा है,पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम को रवाना किया और फर्जी गोली कांड के मास्टर माइंड साजिद खान को गोवा से गिरफ्तार कर लिया।
साजिद खान के कहने पर सुमित चौधरी ने गोपू पांडेय, मुश्ताकिम व अन्य लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा था,चौधरी ने अपने ऊपर गोली चलवाई और राजा खान,अभिषेक आनंद तथा अशरफ खान को फंसाने की पूरी कहानी रच डाली थी।