CG- 11 टीचर्स पर कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे थे स्कूल में निरीक्षण करने.... अनुपस्थित मिले 11 शिक्षक.... फिर जो हुआ.... स्कूल में अनुपस्थित 11 शिक्षकों पर कार्रवाई.....
Action 11 teachers District Education Officer inspect school teachers absent action taken




Chhattisgarh news
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 7 अप्रैल 2022। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) में शाला में अनुपस्थित 11 शिक्षकों (11 teachers) पर अवैतनिक की कार्रवाई (action) की गई। स्कूलों (schools) में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विगत 25 मार्च से स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। (Gaurela Pendra Marwahi: Unpaid action on 11 teachers absent in school)
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर अवैतनिक की कार्रवाई की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड गौरेला में 7, पेण्ड्रा में 1 और मरवाही में 3 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी अनुपस्थिति शिक्षकों को अवैतनिक किये जाने के निर्देश दिये हैं। (Gaurela Pendra Marwahi: Unpaid action on 11 teachers absent in school)