CG- प्रभारी अधीक्षिका सस्पेंड: छात्रावास में मिली थी ये शिकायत.... प्रभारी अधीक्षिका निलंबित.... सहायक आयुक्त और संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी.... जानिए गंभीर मामला.....

girls hostel superintendent in charge suspended Show cause notice assistant commissioner

CG- प्रभारी अधीक्षिका सस्पेंड: छात्रावास में मिली थी ये शिकायत.... प्रभारी अधीक्षिका निलंबित.... सहायक आयुक्त और संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी.... जानिए गंभीर मामला.....
CG- प्रभारी अधीक्षिका सस्पेंड: छात्रावास में मिली थी ये शिकायत.... प्रभारी अधीक्षिका निलंबित.... सहायक आयुक्त और संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी.... जानिए गंभीर मामला.....

Chhattisgarh Hindi News

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही 7 अप्रैल 2022। गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) में कन्या छात्रावास भर्रीडांड (girl's hostel Bharridand) के मामले में प्रभारी अधीक्षिका को निलंबित (superintendent in charge suspended) किया गया है। सहायक आयुक्त और मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice issued to assistant commissioner and divisional coordinator) जारी किया गया है। 

 

प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भर्रीडांड विकास खण्ड मरवाही में 4 अप्रैल को खाद्यान्न सामग्री नहीं होने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। इस शिकायत पर अनुविभागीय दंडाधिकारी मरवाही से जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाया गया। शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भर्रीडांड के प्रभारी अधीक्षिका अघनिया पाण्डव (सहायक शिक्षक) को निलंबित किया गया। 

 

छात्रावासों एवं आश्रमों के नियमित निरीक्षण नहीं होने के कारण के.एन. मिश्रा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और सुरेश कुमार देवांगन मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।