सिन्धी समाज द्वारा फहराया तिरंगा




भीलवाड़ा। सर्व सिन्धी समाज महासभा जिला अध्यक्ष राजकुमार खुशलानी ने बताया की संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सिंधु नगर स्थित हेमू कॉलोनी सर्किल पर झंडा फहराया गया, झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया एवं भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए,
इस 15 अगस्त पर सभी में देशभक्ति का विशेष जोश एवं जज्बा देखा गया, इस झंडारोहण कार्यक्रम में सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश चंद्र सभनानी, भगवानदास नथरानी, ढालूमल सोनी, विनोद झूरानी, विरुमल पुरूसानी, महाराज स्वामी चंदन शर्मा, जितेंद्र रंगलानी, राजेश माखीजा, हरीश मानवानी, गिरधारी लखवानी, ललित लखवानी, परमानंद तनवानी, जितेंद्र दरियानी, किशोर सोनी, ओम गुलाबानी, गुलशन विधानी, मनोज समतानी, परमानंद गुरनानी, धीरज रामचंदानी, राजीव झूरानी, गोपाल दरियानी, चिमन इसरानी, आशीष चंदवानी, धर्मेंद्र देवनानी, आसान दास लिमानी, बाबू महाराज, प्रकाश सामतानी, सुरेंद्र मोरवानी, नवीन रगवानी, जगदीश लछवानी, तेज कुमार बाबानी, प्रवीण चंदानी, रिया लिमानी आदि मौजूद थे।