LIC Scam News: एलआइसी में बड़ा घोटाला.... CBI करेगी जांच.... करोड़ों रुपये की हेराफेरी....
LIC News, LIC Scam LIC Scam News: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की गोपालगंज शाखा में सर्वाधिक हेराफेरी हुई है. उसके साथ जांच के दायरे में मुजफ्फरपुर और कानपुर की शाखाएं भी हैं. आंतरिक जांच में अभी तक तीन करोड़ से अधिक के भुगतान में हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है. अब मामला सीबीआइ (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को सौंपने की तैयारी है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) में बीमा दावा भुगतान की आड़ में करोड़ों रुपये की हेराफेरी हुई है. मामला कई शाखाओं से जुड़ा है. पहले चरण में तीन शाखा तक जांच की आंच पहुंची है. (LIC News, LIC Scam)




LIC News, LIC Scam
LIC Scam News: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की गोपालगंज शाखा में सर्वाधिक हेराफेरी हुई है. उसके साथ जांच के दायरे में मुजफ्फरपुर और कानपुर की शाखाएं भी हैं. आंतरिक जांच में अभी तक तीन करोड़ से अधिक के भुगतान में हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है. अब मामला सीबीआइ (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को सौंपने की तैयारी है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) में बीमा दावा भुगतान की आड़ में करोड़ों रुपये की हेराफेरी हुई है. मामला कई शाखाओं से जुड़ा है. पहले चरण में तीन शाखा तक जांच की आंच पहुंची है. (LIC News, LIC Scam)
बीमा धारकों के कई नामिनी के खाते में जब अरसे तक राशि नहीं पहुंची तो वे शिकायत करने एलआइसी के मंडल कार्यालय पहुंचे. बड़ी हेराफेरी की आशंका देखते हुए मंडल कार्यालय ने क्षेत्रीय कार्यालय को जांच की सिफारिश कर दी. क्षेत्रीय कार्यालय की जांच में परत-दर-परत घोटाला उजागर हुआ है. हेराफेरी करने वाला सहायक प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार वर्तमान में कानपुर में एमजी रोड शाखा में कार्यरत है. सतीश ने कई सहयोगियों के इंप्लाय कोड का गलत इस्तेमाल कर राशि का भुगतान टेंट हाउस संचालकों के खाते में कर दिया. (LIC News, LIC Scam)
इसके अलावा उसके द्वारा कई महिलाओं के बैंक खातों में राशि के भुगतान की भी पुष्टि हुई है. सतीश ने बीमा दावा भुगतान गोपालगंज जिला के बीमाधारक के नामनी या उत्तराधिकारी के खाते में करने के बाद दूसरी बार मुजफ्फरपुर जिला में तुर्की, करजा, सरैया और पोखरैरा के विभिन्न बैंक खातों में किया है. इसी तरह वैशाली जिला में लालगंज के अलावा कई बैंक शाखाओं में विभिन्न लोगों के खाते दो से पांच लाख रुपये तक का भुगतान कर दिया. (LIC News, LIC Scam)