रायपुर : तीनों उद्योग संगठन साथ आए, पांच चौकों का सौंदर्यीकरण करेंगे उद्योगपति, आकर्षक फव्वारों के साथ लगेंगे पौधे.

Raipur News: All three industry organizations

रायपुर : तीनों उद्योग संगठन साथ आए, पांच चौकों का सौंदर्यीकरण करेंगे उद्योगपति, आकर्षक फव्वारों के साथ लगेंगे पौधे.
रायपुर : तीनों उद्योग संगठन साथ आए, पांच चौकों का सौंदर्यीकरण करेंगे उद्योगपति, आकर्षक फव्वारों के साथ लगेंगे पौधे.

NBL, 01/12/2022, Raipur News: All three industry organizations came together, industrialists will beautify five squares, plants will be planted with attractive fountains. 

रायपुर छ.गढ़, औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए अब उद्योग समूह भी एकसाथ होने लगे हैं। इन उद्योग समूह के द्वारा उरला, सिलतरा क्षेत्र के पांच चौक-चौराहों का सुंदरीकरण किया जाएगा, पढ़े आगे विस्तार से... 

इसके तहत आकर्षक फव्वारे के साथ ही पौधे भी लगाए जाएंगे, ताकि वहां हरियाली रहे। वहां रौनक देखकर आने-जाने वाले लोग आनंदित हों और पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी हों। 

छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में इस तरह चौक-चौराहों के सुंदरीकरण के पीछे यही उद्देश्य है कि औद्योगिक क्षेत्रों का वातावरण भी अच्छा हो। साथ ही इन चौक-चौराहों पर आकर लोग अच्छा महसूस करें। उन्होंने बताया कि सुंदरीकरण का यह कार्य छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ रोलिंग मिल एसोसिएशन और उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मिलकर कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में चौक-चौराहों को चिह्नित कर लिया गया है।

60 लाख की लागत से होगा कार्य... 

उद्योगपतियों का कहना है कि इन चौक-चौराहों के सुंदरीकरण में लगभग 60 लाख रुपये खर्च होंगे। बताया जा रहा है कि इनमें से एक चौक का सुंदरीकरण तो 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद बाकी चौक-चौराहों को संवारने का काम भी अगले वर्ष 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही उद्योग समूहों द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाएगा। इस तरह उरला, सिलतरा के चौक-चौराहों का स्वरूप बदलेगा और यहां से जाने वाले लोग भी राहत महसूस करेंगे।

तीनों औद्योगिक संगठन एकसाथ... 

इस तरह पहली बार किसी कार्य के लिए तीनों उद्योग संगठन एकसाथ आए हैं और सुंदरीकरण का जिम्मा उठाया है। आने वाले कुछ दिनों में ही यहां निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे। पिछले दिनों इस संबंध में इन औद्योगिक संगठनों की बैठक भी हुई थी।