CG ब्रेकिंग: भेड़-बकरी चोरों के गिरोह पर कार्यवाही.... लग्जरी गाड़ी से करते थे तस्करी.... ‘खरगोश’ दो साल में खा गया 1000 बकरे.... भेड़-बकरी चोरी कर ‘खरगोश’ मनाता था पार्टी.... सरगना सहित 3 गिरफ्तार......

CG ब्रेकिंग: भेड़-बकरी चोरों के गिरोह पर कार्यवाही.... लग्जरी गाड़ी से करते थे तस्करी.... ‘खरगोश’ दो साल में खा गया 1000 बकरे.... भेड़-बकरी चोरी कर ‘खरगोश’ मनाता था पार्टी.... सरगना सहित 3 गिरफ्तार......

...

दुर्ग 22 जनवरी 2022। थाना अंडा पुलिस के द्वारा अंतर जिला बकरी चोरो के गिरोह पर कार्यवाही की गई। ️दुर्ग व कवर्धा में सक्रिय चोरों के गिरोह ने क्षेत्र में भेड़/बकरी चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया था। ️गिरफ्तार चोरों से चोरी किया भेड़ बकरी व घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जप्त हुई। ️चार पहिया वाहन में घूम घूम कर करते थे रेकी और साथियों को बुलाकर भेड़/बकरी चोरी करते थे। 03 आरोपी गिरफ्तार हुये है। थाना अंडा के ग्राम निकुम में रात को पुरानी बस्ती निकुम में 13 नग भेड़ व 01नग बकरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।  जिस संबंध में थाना अंडा में  अपराध क्रमांक 11/ 2022 धारा 457,380 भा द वि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल ग्राम निकुम आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबंध में आसपास ग्रामीणों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपीगणों की सघन पता तलाश प्रारंभ की गई टीम द्वारा सीसीटीवी तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी होने पर पुलिस टीम रवाना की गई जिसमें - 1) अरुण कुमार उर्फ छोटू धृतलहरे पिता आशा राम धृतलहरे उम्र28वर्ष पता भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन महाराणा प्रताप चौक के पास पेट्रोल पंप के पीछे झोपड़ पट्टी थाना भिलाई नगर  जिला दुर्ग, 2)भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश पिता साधराम जोशी उम्र25 वर्ष पता भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन महाराणा प्रताप चौक के पास पेट्रोल पंप के पीछे झोपड़ पट्टी थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग और 3) मोहम्मद इशाक पिता मोहम्मद शेख मुस्ताक उम्र28 वर्ष पता भिलाई 03 विश्व बैंक कालोनी थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग  को पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी गणों के कब्जे से थाना अंडा क्षेत्र अंतर्गत में चोरी गया कुल 14 नग भेड़ बकरी को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन क्रमांक CG07 BD 9580 स्कार्पियो को बरामद कर जप्त किया गया, प्रकरण के आरोपी द्वारा कवर्धा जिला के पिपरिया से 10 नग बकरी भसानी कला से 12 नग बकरी एवं बोडेला क्षेत्र मे भी बकरी चोरी किये तथा पाटन क्षेत्र के ग्राम आमापेंड्री में 10 नग बकरी चोरी करना बताया प्रकरण में आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना पाटन के एक प्रकरण में अपराध क्रमांक 180/2021 धारा 457,380,411,34 भा द वि के तहत आरोपी राजा शेख को गिरफ्तार किया गया है।