CG हत्या ब्रेकिंग: कलयुगी बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या.... जमीन पर पटककर पैर से दबाया गला.... मौके पर ही मौत.... खेत में दफनाकर रखा शव.... फिर जो हुआ.... हत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान......




राजनांदगांव। पुत्र ने पिता की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। परिवारिक विवाद हत्या का कारण बना है। मामला राजनांदगांव जिले के थाना डोंगरगढ का है। जमीन अपने नाम करवाने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद खुद पुलिस थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया। पिता को जमीन पर पटक दिया। फिर पैर से अपने पिता का गला दबाकर हत्या कर दी। रात होने के कारण वह शव को लेकर अपने घर के पीछे खेत में पहुंचा और गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।
एक रात आरोपी उमाकांत वर्मा उर्फ पंकज ने अपने पिता रामचंद वर्मा को पूर्व से चल रहे परिवारिक विवाद के कारण एंव खेत को अपने नाम पर न करने की झगडा लडाई के कारण गला दबाकर हत्या कर दिया एंव लाश को स्वंय के घर के पीछे खेत जमीन में गढ्ढा खोदकर मिट्टी से ढक दिया था। लाश का उत्खनन कार्यवाही कर लाश को बरामद किया गया।
मौके पर देहाती नालसी अपराध क्रमांक 0/21 धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एंव सी.एच.सी. डोंगरगढ़ शव का पी.एम. कराया गया है। आरोपी उमाकांत वर्मा उर्फ पंकज को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो परिवारिक विवाद के कारण एंव खेत जमीन को अपने नाम पर न करने से गला दबा कर हत्या करना कबूल किये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
नागतरई गांव के रहने वाले आरोपी युवक उमाकांत वर्मा ने अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने पिता राम चंद्र वर्मा की गला दबा कर अपने ही घर में हत्या कर दी और शव को घर के पीछे खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया, जिसके बाद हत्या के चार दिन बाद सुबह आरोपी उमाकांत खुद डोंगरगढ़ थाना पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी थाना स्टाफ को दी।