मां इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर से निकली कलश यात्रा




-होटल सूर्य महल में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
भीलवाड़ा। मां इच्छापूर्णि दुर्गा माता मन्दिर से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा आरंभ हूई, पारो बहन ने बताया कि, मां इच्छापूर्णि पारो माता के तत्वाधान में भागवत कथा वाचक महाराज कैलाश जोशी, संत मायाराम, संत गणेश दास, संत गोविंद राम, आशुतोष महाराज, कमल महाराज द्वारा भगवत कथा का पूजन एवं मंत्रोच्चारण से कथा का शनिवार को होटल सूर्य महल में शुभारंभ हुआ, हरीश मानवानी ने कहा कि पिताम्बर आसनानी एवं ज्योति आसनानी द्वारा भगवत कथा रखाई गई, दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी तक दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक रोजाना भगवत कथा चलेगी, इस भागवत कथा के शुभारंभ में हजारों भक्तों ने अपनी सेवा में अहम भूमिका निभाई, इस अवसर पर अनील आसनानी, हिरालाल गूरनानी, गंगाराम पेशवानी, भगवती, पार्षद किशोर सोनी, किशोर लखवानी, पंकज आडवाणी, विनोद झूरानी, राजेश माखीजा, जितेंद्र मोटवानी, आशीष चंदवानी, दीपक ख़ूबवानी, कमलेश खेराजानी, मनीष सबदानी, धिरज पेशवानी, मिक्की लुधानी, दीपक खोतानी, वरूण बालानी, गुलशन विधानी, तुलसीदास सखरानी, रोहित नंदवानी, सिमरन बजाज, गुंजन कृपलानी आदि अन्य भक्तजन मौजूद थे।