...जब टिकटॉकर पत्नी हल्दी-मिर्च लगाकर खा गई पति की पालतू मछली.... Aquarium साफ नहीं करने पर गुस्साई पत्नी ने पति की पसंदीदा मछली को निकालकर किया फ्राई.... और फिर.......

...जब टिकटॉकर पत्नी हल्दी-मिर्च लगाकर खा गई पति की पालतू मछली.... Aquarium साफ नहीं करने पर गुस्साई पत्नी ने पति की पसंदीदा मछली को निकालकर किया फ्राई.... और फिर.......

डेस्क। पति के पालतू मछली के टैंक को साफ करने से इनकार करने पर गुस्से में पत्नी ने टैंक से अपने पति के सबसे प्यारे मछली को निकालकर डीप फ्राई कर दिया जिसे देख पति हतप्रद रह गया। दरअसल मिया कुर्नियावान नाम की महिला अपने पति से कई दिनों से मछली के कांच के एक्वैरियम को साफ करने के लिए कह रही थी लेकिन उसका पति उसे साफ करने को तैयार नहीं था। उस एक्वैरियम में दुनिया की सबसे महंगी चमकदार मछली भी थी जिसको महिला का पति बेहद प्यार करता था। पति को सबक सिखाने के लिए महिला ने उस मछली को बाहर निकाला और उसे तेल में डालकर डीप फ्राई कर दिया और इसका पूरा वीडियो भी बना लिया। 

महिला ने वीडियो को अपने टिकटॉक पर शेयर कर दिया जिसके बाद अब तक इसे करीब 40 लाख बार देखा जा चुका है। महिला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरे पति बार बार कहने के बाद भी एक्वेरियम को साफ करने का वादा कर उसे टालते रहे। हालांकि महिला ने मछली को फ्राई करने का कारण उसका बीमार होना बताया है। अपनी प्यारी पालतू मछली को फ्राय होता देख पति काफी दुखी हो गया। वह रह-रह कर रो रहा था। उसे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि पत्नी उस बात का बदला लेने के लिए ऐसा भी कर सकती है। हालांकि, मिया ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई भी दी है। 

उसका कहना है कि मछली बीमार हो गई थी, इसलिए उसने उसे पकाकर खा लिया। इस हादसे के बाद पति टूट गया था। लेकिन दोनों के बीच सुलह की भी खबर है। मिया कुर्निवान का कहना है कि वह अपने पति से कई दिनों से टंकी साफ करने के लिए कह रही थी। उसके मुताबिक, पति को पालतू मछली से बेहद लगाव था, लेकिन जब भी वह उससे टंकी साफ करने को कहती थी वह इनकार कर देता था। इससे महिला इतनी चिढ़ गई कि उसने मछली को टंकी से निकालकर हल्दी-मसाला लगाने के बाद उसे तल दिया। यही नहीं, उसने बकायदा इसका एक वीडियो बनाकर टिकटॉक पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो गया है।