जय माँ परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन




भीलवाड़ा। जय माँ इच्छापूर्णी दुर्गा माता मंदिर परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया। मंदिर की पारी माता ने जानकारी देते हुए बताया कि, शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित होटल सूर्य महल में दिनांक 7 जनवरी से चल रही भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को रात्रि में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सुनील एंड पार्टी द्वारा भगवान बालाजी महाराज के भजनों उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे। भजन गायकों द्वारा अपने भजनों से भक्ति की ऐसी रसधार बहाई कि भक्त झूम उठे, भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा था। आयोजन में भगवान हनुमान व राम अवतार की भव्य झांकी भी सजाई गई थी।