भारतीय सिंधु सभा द्वारा निकाली गई रथ यात्रा का शास्त्रीनगर में किया स्वागत




भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर न्यू हाऊसिंग बोर्ड मे पूज्य झूलेलाल मंदिर व पार्षद रोमा लखवानी के नेतृत्व मे अमर शहीद हेमू कालानी के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष मे भारतीय सिंधु सभा द्वारा निकाली गई रथ यात्रा का स्वागत किया। समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया की दादी कला देवी सखरानी, दादी रुक्मिणी लखवानी, दादी लीला देवी पंजवानी, दादी लाजवंती देवी लखवानी, मानसी लखवानी, मुश्कान लखवानी, अंजलि हेमनानी, हेमा लखवानी, राजकुमार टहलानी तुलसीदास सखरानी, विनोद झुरानी, पंकज आडवाणी, नाका रामसिंगानी, ललित लखवानी, नरेश खेराजानी, गंगाराम पेशवानी, अशोक लखवानी, किशन दत्त शर्मा आदि उपस्थिति थे। वहीं सालासर बालाजी मंदिर भोपालपुरा रोड पर भी पंडित सौरभ शर्मा के नेतृत्व में भी रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।