Chhattisgarh में कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला, छेराछेरा त्यौहार में पैसे नहीं देने पर रापा से वारकर मां की हत्या, हत्यारा बेटा गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, Mother Murder, Killer Son Arrested रायपुर। मां की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेकारी में आरोपी पुत्र ने अपनी मां की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। छेराछेरा त्यौहार में पैसे नहीं देने पर आरोपी पुत्र कमल यादव ने अपनी मां फूलबाई की रापा से वारकर हत्या कर दिया था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। कमल यादव ने मां के सिर और गला में रापा से वारकर उसे मार डाला है। घर के आंगन के सीढ़ी के पास फूलबाई का लहुलुहान शव पड़ा मिला।

Chhattisgarh में कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला, छेराछेरा त्यौहार में पैसे नहीं देने पर रापा से वारकर मां की हत्या, हत्यारा बेटा गिरफ्तार....
Chhattisgarh में कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला, छेराछेरा त्यौहार में पैसे नहीं देने पर रापा से वारकर मां की हत्या, हत्यारा बेटा गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, Mother Murder, Killer Son Arrested

 

रायपुर। मां की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेकारी में आरोपी पुत्र ने अपनी मां की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। छेराछेरा त्यौहार में पैसे नहीं देने पर आरोपी पुत्र कमल यादव ने अपनी मां फूलबाई की रापा से वारकर हत्या कर दिया था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। कमल यादव ने मां के सिर और गला में रापा से वारकर उसे मार डाला है। घर के आंगन के सीढ़ी के पास फूलबाई का लहुलुहान शव पड़ा मिला।

कमल यादव छेरछेरा त्यौहार है बोलकर मां फूलबाई से पैसा मांग रहा था मां द्वारा पैसा नहीं देने पर लड़ाई झगड़ा कर घर में रखें रापा से मां फूलबाई के सिर एवं गला पास वार कर हत्या कर फरार हो गया। आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 07/23 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों मंे लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी कमल यादव को गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ में आरोपी कमल यादव ने बताया कि वह अपनी मां फूलबाई से छेराछेरा त्यौहार होने से पैसे की मांग कर रहा था, जिस पर उसकी मां द्वारा पैसा नहीं दिया गया साथ ही खाना मांगने पर उसकी मां द्वारा खाना नहीं बना है कहने पर वह कमल यादव आवेश में आकर घर में रखें रापा से अपनी मां फूलबाई के सिर व गला पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया। आरोपी कमल यादव को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।