मां दंतेश्वरी की दानपेटी खुली, 8 महीने बाद निकले साढ़े 13 लाख …. कोरोना की वजह से आधे से कम हो गया चढ़ावा….एक दर्जन से ज्यादा मां के नाम लिखे पत्र भी मिले…..




डेस्क : कोरोना की वजह कंगाली का असर मंदिरों के दान पेटियों में दिख रहा है। कई दान पेटी जो दो महीने-तीन महीने में ही चढ़ावों के पैसे से भर जाया करते थे, वो छह-आठ महीने बाद भी आधे से ज्यादा खाली पड़े हैं। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी को 8 महीने बाद खोला गया। दान बेटी से अनुमान से आधे से कम राशि निकली।
अमूमन मां दंतेश्वरी की दान बेटी चार महीने में भर जाया करती थी, लेकिन कोरोना की वजह आठ महीने बाद दानपेटी खोला गया। मंगलवार को खोले गये दानपेटी में 13 लाख 54 हजार रूपये के अलावे कुछ गहने और मां से गुहार लगाने की चिट्ठी मिली है। एक दर्जन से ज्यादा पत्रों में मां से मुराद मांगी गयी है।
मंदिर कमेटी को हर साल करीब 90 लाख रुपये का नकद चढ़ावा दान पेटी से मिलता था। पहले एक बार दान पेटी खुलने से ये रकम करीब 25 से 30 लाख रुपया निकलता था, लेकिन 8 महीने के बाद भी इस बार चढ़ावे की रकम सिर्फ 13 लाख ही मिली। हालांकि मंदिर कमेटी का कहना है कि इस बार कोरोना की वजह से मंदिर काफी दिनों तक बंद रहे। भक्तों के नहीं आने से चढ़ावे पर इसका काफी असर पढ़ा।