क्या फिर लौटेगा लॉकडाउन ? : एक तरफ भीड़,दूसरी तरफ ओमिक्रॉन…केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी….गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी तक के लिए जारी किए सख्त निर्देश….

क्या फिर लौटेगा लॉकडाउन ? : एक तरफ भीड़,दूसरी तरफ ओमिक्रॉन…केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी….गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी तक के लिए जारी किए सख्त निर्देश….

........

नईदिल्ली 27 दिसम्बर 2021. गृह मंत्रालय ने पत्र लिखकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया है कि केंद्र द्वारा जारी किए गए दिशानर्देशों का सख्ती से पालन करें. गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि अब 31 जनवरी 2022 तक पूरे देश में COVID-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना जारी रहेगा. अब राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इसे सुनिश्चित करेंगे.

 

बता दें कि दुनिया के साथ-साथ देश में भी ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. देखते ही देखते ओमिक्रॉन देश के 19 राज्यों तक पहुंच गया है. देश में अबतक ओमिक्रॉन के 578 मामले सामने आए हैं. गृह मंत्रालय ने यह भी बताया है कि ओमिक्रॉन अबतक 116 देशों तक पहुंच गया है.

 

सोमवार को जारी लेटर में गृह मंत्रालय ने लिखा है कि सभी राज्य उचित कदम उठाएं और सतर्कता बनाएं रखें. राज्य सरकारों को यह भी कहा गया है कि वे लोग नए वैरिएंट को लेकर प्रेस वार्ता के जरिए सही जानकारी लोगों तक पहुंचाएं. देश में 578 केसगृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि त्योहारों के दौरान भीड़ पर रोकथाम के लिए पाबंदियां लगाने पर भी राज्य विचार करें. बता दें कि पहले क्रिसमस और अब नया साल फिर आगे मकर संक्रांति और होली आदि त्योहारी सीजन ने ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ाई हुई है. पिछले कुछ दिनों में भी बाजारों, मॉल्स की ऐसी कई तस्वीरें आई हैं जिन्होंने डराया है. ऐसी जगहों पर भीड़ कोरोना के नए वैरिएंट के कहर को न्योता देने वाली साबित हो सकती है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है, इससे कोरोना की रोकथाम में नई चुनौती माना जा रहा है.

जारी लेटर में गृह मंत्रालय ने लिखा

01. सभी राज्य उचित कदम उठाएं और सतर्कता बनाएं रखें.

02. त्योहारों के दौरान भीड़ पर रोकथाम के लिए पाबंदियां लगाने पर राज्य विचार करें.

03.नए वैरिएंट से निपटने के पूरी तैयारी करें. 

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने कहा कि जो भी लोग सरकार के आपदा प्रबंधन कामों में बाधा पहुंचाएगा या कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ धारा 51 से लेकर 60 तक आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं आईपीसी की धारा 188 के तहत भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6531 मामले सामने आए हैं और 315 लोगों की मौत हुई है। जबकि इस दौरान 7,141 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि देश में कुल सक्रिय मामले 75,841 बच गए हैं।