CG ASP को एसपी का प्रभार : पारुल माथुर विदेश से लौटने पर होंगी क्वारंटाईन…..इन्हें दिया गया एसपी का प्रभार…




बिलासपुर, 7 दिसंबर 2021।राज्य सरकार के निर्देश पर सभी पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में ज्वाईनिंग दे दिए हैं। बिलासपुर की एसएसपी पारुल माथुर का जब आदेश निकला तो वे देश से बाहर थीं। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लौटने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाईन होना होगा। उधर, बिलासपुर के एसपी दीपक झा आदेश निकलने के अगले ही दिन बलौदा बाजार ज्वाईन कर लिए थे। लिहाजा, बिलासपुर एसपी का पद खाली हो गया था। ऐसे में, बिलासपुर के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप को पारुल माथुर के लौटते तक के लिए एसपी का प्रभार दिया गया है।पारुल का जैसे ही क्वारंटाईन पूरा होगा, वे एसएसपी का दायित्व संभाल लेंगी।