CG VIDEO ब्रेकिंग: शहर में घुसे 2 भालू.... 15 साल की बच्ची पर किया हमला.... थाना परिसर के अंदर भी भालू की धमक..... मचा हड़कंप.... फिर जो हुआ..... देखें उत्पात मचाता भालू का VIDEO......




कोरिया। मनेंद्रगढ़ में 2 भालू घुस आए। कोरिया जिले की घटना है। जिससे हड़कंप मच गया। मनेन्द्रगढ़ थाना परिसर के अंदर भी भालू आ धमका। पुलिस टीम ने भालू को खदेड़ परिसर से बाहर किया। भालूओं के हमले से बच्ची घायल हो गई।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में देर रात 11 बजे दो भालू अचानक शहर में घुए गए। इस दौरान एफसीआई गोदाम के पीछे एक बालिका पर हमला कर दिया। बाद में भालू रिहायाशी कॉलोनी, डॉ. नियोगी मार्ग व थाना परिसर के इलाके तक पहुंच गया।
थाना प्रभारी सचिन सिंह ने थाना परिसर से भालू को किसी तरह नदी की ओर खदेड़ा गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 19 एफसीआई गोदाम के पीछे पल्लेदार मोहल्ला में एक 15 वर्षीय बालिका शीतला बघेल घर के बाहर आंगन में खाना खा कर बैठी थी।
इतने में सामने से दो भालू पहुंच गए। घर वाले चिल्लाए पर तब तक भालूओं ने उसके ऊपर हमला कर दिया और बालिका के शरीर के कई हिस्से को नोंच दिया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पिता व आसपास के लोगों द्वारा हल्ला किया गया।
हल्ला होने से दोनों भालू नदी की ओर भाग गए। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक बालिका को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज किया गया।
देखें वीडियो