सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर: सोना और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट.... यही है खरीदने का सुनहरा मौका.... सोने की कीमत में 152 रुपये की गिरावट... 286 रुपये सस्ती हुई चांदी.... देखें ताजा भाव.....

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर: सोना और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट.... यही है खरीदने का सुनहरा मौका.... सोने की कीमत में 152 रुपये की गिरावट... 286 रुपये सस्ती हुई चांदी.... देखें ताजा भाव.....

डेस्क। आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई। आज सोना 152 रुपये गिरकर 46,328 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में 24 कैरेट सोने का दाम 46,480 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक बाजार से प्रभावित होकर और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी से आज घरेलू बाजार में कीसती धातु सस्ती हुई। चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 286 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत 62,131 रुपये प्रति किलो हो गई। 

 


पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,417 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,787 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 23.74 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था। लगातार 13वीं तिमाही में निवेशकों ने भारत केंद्रित अंतरराष्ट्रीय कोषों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) से निकासी की। जून तिमाही में इन कोषों से निवेशकों ने 1.55 अरब डॉलर निकाले। जबकि मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में इन कोषों से 37.6 करोड़ डॉलर की निकासी हुई थी। 

 

 

मालूम हो कि विदेशी निवेशक जिन प्रमुख निवेश माध्यमों के जरिये भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करते हैं, उनमें भारत केंद्रित अंतरराष्ट्रीय कोष और ईटीएफ काफी महत्वपूर्ण हैं। ईटीएफ खंड में शुद्ध रूप से 15.3 करोड़ डॉलर का प्रवाह देखने को मिला। यह लगातार तीसरी तिमाही है जबकि ईटीएफ खंड में निवेश का प्रवाह सकारात्मक रहा है। निवेशक फरवरी 2018 से ही भारत केंद्रित अंतरराष्ट्रीय कोषों तथा ऑफशोर ईटीएफ से लगातार पूंजी की शुद्ध निकासी कर रहे हैं।


इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

 
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।