CG नियुक्ति ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश , इस विभाग में PSC से चयनित अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में नियुक्ति , सेवा शर्तें भी हुई जारी … देखिये 9 पेज की पूरी लिस्ट……..




रायपुर 2 सितंबर 2021। PSC से चयनित वेटेनरी डाक्टरों की नियुक्ति का आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। कुल 93 पदों पर ये नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। अलग-अलग जिलों में वेटेनरी डाक्टरों की नियुक्ति की गयी है। इन सभी की नियुक्ति तीन सालों के लिए परिवीक्षा अवधि के लिए होगा
देखे पूरी लिस्ट