CG VIDEO बिग न्यूज: सड़क पर उतरा छत्तीसगढ़ का बेरोजगार.... सड़कों पर भीख मांग रहे सब इंस्पेक्टर के अभ्यर्थी.... नौकरी मिलती तो आज सब इंस्पेक्टर होते.... लेकिन अब भीख मांग रहे.... रुपए सरकार को देंगे.... देखें VIDEO......




रायपुर। सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों में भर्ती अभ्यर्थी राजधानी के सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर हैं। रायपुर के घड़ी चौक में कटोरा लेकर भीख मांगते नजर आए। छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामला पिछले तीन से लंबित पड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार अभ्यार्थियों को सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार की भर्ती का फॉर्म भरवाकर भूल गई है। अभी तक भर्ती परीक्षा नहीं हुई है। एक अभ्यर्थी ने बताया कि लगभग तीन साल के लंबे इंतज़ार, दर्जनों ज्ञापन सौंपने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। आज हमें मजबूरन भीख मांगना पड़ रहा है।
वक्त पर भर्ती हो जाती तो कंधों पर दो सितारे होते। कानून व्यवस्था संभालने का जिम्मा होता, लेकिन अब रायपुर की सड़क पर लोगों के सामने हाथ फैला रहे हैं। ये सभी सब इंस्पेक्टर भर्ती के कैंडिडेट हैं। 2018 की भर्ती प्रक्रिया रुकी होने की वजह से नाराज हैं। भीख मांग कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। युवकों ने ये भी कहा कि भीख में मिले रुपयों को सरकार को भेजेंगे, जिससे रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके और उन्हें रोजगार मिले। कैंडीडेट्स सोमवार को रायपुर के घड़ी चौक पर जमा हुए।
एक उम्मीदवार ने बताया कि आवेदन करने के बाद से ही पुलिस भर्ती रुकी है। इसकी तैयारी के लिए बहुत से युवकों ने पुरानी नौकरी छोड़ दी। फिजिकल फिटनेस बनाने और रिटर्न एग्जाम की तैयारी करने लगे। आलम ये है कि कई लड़कियों की शादी हो गई, बच्चे हो गए, पर भर्ती नहीं हो सकी। अब आस में लड़कियां मैदान में सेल्फ ट्रेनिंग करती हैं। कई युवकों की उम्र बढ़ रही है।
आर्थिक रूप से भी कई परिवार परेशानी झेल रहे हैं। पुलिस भर्ती के इन उम्मीदवारों ने बताया कि सरकार के हर छोटे-बड़े मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। मगर कोई इनकी जायज मांग की तरफ ध्यान नहीं देता। मुलाकात मुश्किल से हो भी जाए तो मंत्री बस यही कहते हैं देखते हैं...करते हैं। भाजपा शासनकाल में 2018 में 655 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। सरकार बदली तो भर्ती पर रोक लगा दी गई। अगस्त 2021 में इस भर्ती के आवेदन जमा किए तीन साल हो जाएंगे।
देखें वीडियो