ऐरमसही में हो रहे नाली निर्माण में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा गुणवत्ता को लेकर पंच परमेश्वरो में भी असंतोष ब्याप्त उच्च अधिकारीयों से कि गई शिकायत पढ़े पूरी खबर

ऐरमसही में हो रहे नाली निर्माण में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा गुणवत्ता को लेकर पंच परमेश्वरो में भी असंतोष ब्याप्त उच्च अधिकारीयों से कि गई शिकायत पढ़े पूरी खबर
ऐरमसही में हो रहे नाली निर्माण में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा गुणवत्ता को लेकर पंच परमेश्वरो में भी असंतोष ब्याप्त उच्च अधिकारीयों से कि गई शिकायत पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ऐरमसही में गली नली योजना व मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में अनियिमिता बरते जाने की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई है।गली नाली योजना व मनरेगा कार्य कि गुडवत्ता में अब गांव के पंचो ने ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है ग्रामीणों व् पंचों ने बताया कि गांव में हो रहे नाली निर्माण में घटिया क्वालिटी के मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है वही नाली के निचे हिस्से में फॉर्मेलिटी के लिए मसाला डाल कर लीपा पोती कि जा रही है बताया जाता है कि नाली निर्माण में लगाए जा रहे सरिया को भी इतनी दूर दूर में लगाया जा रहा है जिससे इसकी गुडवत्ता पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है ग्रामीण कहते है कि इसमें जितना जिम्मेदार सरपंच ठेकेदार है उतना ही तकनिकी सहायक भी है क्यों कि जो भी कार्य हो रहा है वो सब तकनिकी सहायक सम्बंधित इंजीनियर कि देख रेख में हो रहा है देखना होगा कि उच्च अधिकारीयों कि जानकारी में आने पर इसमें सुधार होता है या ये नाली भी भ्रस्टा चार कि भेट चढ़ने वाली है इस विषय में बात करने के लिए जब सरपंच को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन भी नहीं उठाया अब देखना होगा कि यह भ्रस्टाचार का खेल कब तक और कहा तक चलता है गली नल के तहत हुए कार्यो के गुणवत्ता में काफी अनियिमिता हुई है। वही योजनाओं के चयन सहित राशि की निकासी आदि भी नियमानुसार नहीं हुई । योजनाओं की जांच की जाएगी तो निश्चित रूप से बड़ी अनियिमिता उजागर होगी । इस बाबत सोंथा पंचायत की मुखिया नूरसबा बेगम ने बताया कि योजनाओं का क्रियान्वयन नियमानुसार किया गया है। निर्माण कार्यो में पूरी तरह से मानकों का पालन किया गया है ।