CG 2 जवान शहीद बिग ब्रेकिंग : नक्सली हमला पुलिस की रोड़ ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने की फायरिंग…..ITBP के जवानों को घेरकर नक्सलियों ने किया हमला…ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट समेत 2 जवान शहीद…….




छत्तीसगढ़। नारायणपुर में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर एंबुश लगाकर हमला किया है। नक्सली हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। जवान कड़ेमेटा और कड़ेनार कैंप के बीच सर्चिेंग पर निकले थे।
मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर और बारसूर मार्ग में पुलिस की टीम रोड़ ओपनिंग पर निकली थी. इसी दौरान घात लगाए बैठे लाला आतंक के नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है.
इस मुठभेड़ में ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर सिंदे व सहायक उप निरीक्षक गुरमुख सिंह शहीद हो गए हैं। माओवादियों ने जवानों की 1 AK-47, 2 बीपी जैकेट एवं 1 वायरलेस सेट लूट कर ले गए हैं। फायरिंग के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है। अभी घटना के संबंध में कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जवानों के बैकअप फोर्स को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।