CG ब्रेकिंग: कॉलेजों में भी लगेगा टीका.... पहले सप्ताह के लिए रोस्टर तय.... 3 जनवरी को इन कॉलेजों में स्टूडेंट्स के लिए लगेगा शिविर......




...
रायपुर 01 जनवरी 2022। कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों के समन्वय से कॉलेज के छात्रों को वैक्सिनेशन के लिए प्रथम सप्ताह का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। 3 जनवरी से 8 जनवरी तक के लिए रोस्टर बनाया गया है। नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि 3 एवं 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार , शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज तथा शासकीय आईटीआई माना कैंप माना में वैक्सीन लगाया जाएगा।
इसी तरह 5 एवं 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय , शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीके लगाए जाएंगे। इसी तरह 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय आईटीआई अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा ,शासकीय आईटीआई कोहका तिल्दा तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाएंगे।
छात्रों के कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर सौरभ कुमार ने शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य को उनके संस्थान में अध्यनरत 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम सप्ताह का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम उन निर्धारित संस्थानों में प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे ।टीकाकरण हेतु छात्रों की आयु 1 जनवरी 2022 की स्थिति में 15 से 18 वर्ष होनी चाहिए।
ऑनलाइन पंजीयन के लिए उनके पास मोबाइल एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उन संस्थानों में छात्रों के कोविनपोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन का कार्य छात्रों द्वारा स्वयं या संस्थानों द्वारा नियुक्त टीम द्वारा करना होगा। टीकाकरण के समय कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।