CG- 16 क्विंटल गांजा जप्त: ट्रक में बोरियों में भरी थी सड़ी पत्ता गोभियां.... CG-UP बॉर्डर पर पुलिस ने हटाकर देखा तो उड़ गए होश.... सब्जी लोड ट्रक से मिला डेढ़ करोड़ रुपए का 16 क्विंटल गांजा.... फिर जो हुआ.....




...
बलरामपुर। बसंतपुर पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का गांजा पकड़ा है। आरोपी पुलिस को चकमा देने सब्जी से भरे ट्रक में 16 क्विंटल गांजा छिपाकर तस्करी कर रहा था। तस्कर गांजा को ओडिशा से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था। जब गांजा की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त किया है। उत्तर प्रदेश की सीमा पर धनवार बॉर्डर में बनाए गए कोविड-19 जांच सेंटर पर वाहनों की जांच के दौरान ट्रक में बोरियों में भरी सड़ी पत्ता गोभियां को पुलिस ने हटाकर देखा तो होश उड़ गए। रायपुर से यूपी जा रहे एक सब्जी लोड ट्रक को रोका। ट्रक में रखी बोरियों में सड़ा हुआ पत्ता गोभी लोड था जिससे दुर्गंध आ रही थी।
शक के आधार पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो सब्जी की बोरियों के नीचे से बड़े-बड़े पैकेटों में 15 क्विंटल गांजा मिला। भारी मात्रा में गांजा देख पुलिस के होश उड़ गए। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की बसंतपुर पुलिस शुक्रवार को धनवार चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने रायपुर से यूपी के जौनपुर जा रहे सब्जी लोड ट्रक क्रमांक एमएच ०४ एचडी ९२७५ को रोका। उसमें सड़ चुके पत्ता गोभी की बोरियां लोड थीं, जिससे दुर्गंध आ रही थी। इस पर पुलिस ने ट्रक चालक इश्तयाक अहमद पिता निवासी, ग्राम खलीलाबाद, मानपुर मोहली उत्तर प्रदेश से पूछताछ की तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा।
पुलिस ने शक होने पर सब्जी लोड बोरियां हटवाईं तो उसके नीचे बड़ी संख्या में पैकेटों में गांजा मिला। गांजे को पूरी तरह से पैक किया गया था ताकि पत्ता गोभी के सडऩे से निकला पानी उसे खराब न कर पाए। ट्रक ड्राइवर द्वारा पैकेटों में गांजा छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक से कुल १५ क्विंटल गांजा जब्त किया। पुलिस ने गांजा सहित वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बसंतपुर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि पुलिस ने सब्जियों की बोरियों की नीचे छिपाकर रखे 53 बोरी गांजा बरामद किया है। आरोपी इश्तियाक अहमद (42) कबीर नगर, उत्तर प्रदेश को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा का तौल कराया जो 16 क्विंटल से अधिक है।