बड़ा हादसा टला: सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हुई बेपटरी.... जोरदार आवाज से दहशत में आये यात्री.... अफरा-तफरा की स्थिति.... हादसे की जांच शुरू.......
Indian Railways News Major accident averted Superfast Express train derailed Passengers




...
TRAIN DERAILED, Indian Railways News: मुंबई-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गयी। ट्रेन के डिरेल होते ही रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरा की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ट्रेन के एक डिब्बे डिरेल होते ही तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर ठीक करने में जुट गयी है। इस दौरान हावड़ा-मुंबई-नई दिल्ली मेन लाइन बाधित रही। इस हादसे की जांच भी शुरू हो गयी है। हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (12869) टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हो गई।
प्लेटफार्म संख्या-4 पर ट्रेन के बेपटरी होने के बाद जोरदार आवाज होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया और उसने हादसे पड़ताल शुरू कर दी है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से हावड़ा स्टेशन जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि सेक्शन टूटने के कारण गाड़ी बेपटरी हुई थी। इसी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।
इस घटना के तुरंत बाद तत्काल रेस्क्यू टीम ने पटरी को ठीक करने के बाद बेपटरी हुई ट्रेन को वापस पटरी पर लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास कैसे इस तरह की घटना घटी है और कहां लापरवाही रही है। हादसे के बाद यात्रियों ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन में जोरदार आवाज आयी। आवाज सुन यात्री डर गये, वहीं रेलवे स्टेशन के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। वहीं, ट्रेन के एक बोगी के बेपटरी होते ही रेलवे अधिकारी समेत अन्य लोग प्लेटफॉर्म संख्या-4 की ओर दौड़ लगा दिये। हादसे का कारण सेक्शन टूटने के कारण ट्रेन का एक बोगी बेपटरी होना बताया गया।