मस्तूरी परिक्षेत्र केंवट निषाद समाज का चुनाव पिछले रविवार को हुआ संपन्न धन्नू केंवट को मात देकर जगत राम केंवट बने अध्यक्ष मनीराम व राकेश निर्विरोध बने सचिव व कोषाध्यक्ष पढ़े पूरी खबर




केवट निषाद समाज परीक्षेत्र मस्तूरी का चुनाव मस्तूरी में सामाजिक सामुदायिक भवन में रविवार को संपन्न हुआ केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंतर्गत 9 जिले के 32 परिक्षेत्र आते हैं जिसमे मस्तूरी परिक्षेत्र भी केंद्रीय समिति शिवरीनारायण में आता है प्रत्येक तीन वर्ष में चुनाव होता है. चुनाव में कोषाध्यक्ष एवं सचिव निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष का चुनाव सामाजिक जनता के द्वारा 500 से भी अधिक स्वजातीय बंधुओ ने मतदान की
जिसमे पाली निवासी जगत राम केवट अध्यक्ष के लिए निर्वाचित
हुए वही सामाजिक बंधुओं ने रंग गुलाल लगाकर सचिव मनीराम
केवट कोषाध्यक्ष राकेश केवट एवं अध्यक्ष जगत राम केवट को
रंग गुलाल लगाकर पहनाकर गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया इस मौके पर केंद्रीय समिति के समस्त पदाधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही अनेक परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगत राम केवट, कोषाध्यक्ष राकेश केवट सचिव मनीराम केवट ने समाज माला के को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक रूप से टीम वर्क के साथ चलने की बात की पूर्व अध्यक्ष धनेश केवट ने भी समाजिक बंधुओं को शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ अपने अनुभव का लाभ समाज को देने के लिए भी विचारbव्यक्त किए क्षेत्र के अंतर्गत चार सर्किल आते है सभी ने बहुत ही अच्छा प्रदान किया समाज सेवा करने की ललक देखी गई यह भविष्य के लिए बेहतर संकेत है। अध्यक्ष बनने के बाद जगत
राम केवट ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा की मस्तूरी परिक्षेत्र
की समाज की सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है सभी वरिष्ट समाज
सेवी युवा साथी की सहयोग से काम करेंगे वही सचिव मनी राम
केवट ने भी आभार प्रकट किया। चुनावी कार्य में केंद्रीय समिति के
अध्यक्ष विश्राम केवट, कोषाध्यक्ष सनत कुमार केवट, महासचिव
नारायण केवट, मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट, संरक्षक डॉक्टर मनहरण केवट, सर्वराकार खोल बहरा केवट सहित तकरीबन 25 पदाधिकारियों ने चुनाव सम्पन्न कराया सभी ने योगदान दी, साथ ही तीनो पदाधिकारी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।