Sabse Bada Sanskaar : चहक कर आई नन्ही परी ने आर्मी जवान के छुए पैर, फौजी भी हुआ भावुक... वीडियो को जरूर देखें...
Sabse Bada Sanskaar: The little angel chirped, touched the feet of the army jawan, the soldier also became emotional... Must watch the video... Sabse Bada Sanskaar : चहक कर आई नन्ही परी ने आर्मी जवान के छुए पैर, फौजी भी हुआ भावुक... वीडियो को जरूर देखें...




Trending Video:
सोशल मीडिया की सुर्खियों में आए इस वीडियो को देख हर भारतीय (Indian) इमोशनल हो रहा है. साथ ही लोग अपने देश की संस्कृति और सभ्यता पर गर्व भी कर रहे हैं. महज़ 25 सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों के दिल में जगह बना ली है. सच में ऐसे खूबसूरत दृश्य आपको हमारे देश में ही देखने को मिल सकते हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ने सभी का दिल जीत लिया है. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्ची सेना के जवानों के पास उत्साहित होकर जाती है.
जवान ने बच्ची को प्यार से उठाया
ये बच्ची कुछ देर रुकती है फिर सेना के जवान के पैर छू लेती है. यह बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो है. इसके बाद सेना का जवान बच्ची को उठाता है और प्यार से चूमता है. बाकी बगल में खड़े जवान देखकर हंसते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
वायरल हुआ वीडियो देखे :