Buffalo Attack Video: बीच सड़क पर स्कूटीसवार को उठाकर पटक दिया भैंसा, फिर जो हालत की, नज़ारा देख फटी रह जाएँगी आँखे- देखे विडियो...

Buffalo Attack Video: The buffalo picked up the Scooty rider and threw him on the middle of the road, then you will be left teary eyed after seeing the condition - watch the video... Buffalo Attack Video: बीच सड़क पर स्कूटीसवार को उठाकर पटक दिया भैंसा, फिर जो हालत की, नज़ारा देख फटी रह जाएँगी आँखे- देखे विडियो...

Buffalo Attack Video: बीच सड़क पर स्कूटीसवार को उठाकर पटक दिया भैंसा, फिर जो हालत की, नज़ारा देख फटी रह जाएँगी आँखे- देखे विडियो...
Buffalo Attack Video: बीच सड़क पर स्कूटीसवार को उठाकर पटक दिया भैंसा, फिर जो हालत की, नज़ारा देख फटी रह जाएँगी आँखे- देखे विडियो...

Buffalo Attack Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी हंसी-मजाक वाले नजारे सामने आते हैं तो कभी चौंकाने वाले दृश्य होश उड़ा देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया छाया हुआ है, जो एक गुस्सैल भैंसे से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि भैंसा चुपचाप सड़क पर खड़ा है और एकाएक स्कूटी सवार पर हमला बोल देता है. इतना ही नहीं छुड़ाने गए लोगों पर भी भैंसा धावा बोल देता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Buffalo Attack Video)

भैंसे ने किया शख्स पर हमला

अक्सर ऐसा देखने में आता है कि आवारा पशु सड़कों पर हमला बोल देता है और कई लोगों को घायल कर देते हैं. लाख शिकायतों के बाद भी प्रशासन आवारा पशुओं पर लगाम नहीं लगाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी एक शख्स आवारा पशु का शिकार बन रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि भैंसा बीच सड़क पर खड़ा है. उसके अगल-बगल से कई गाड़ियां निकल रही हैं. वो शांत खड़ा है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. मगर एकाएक उसे गुस्सा आ गया और सामने से आ रहे स्कूटी सवार शख्स को टक्कर मारने लगा. (Buffalo Attack Video)

यहां देखें भैंसे ने कैसे किया हमला-