Bride Groom Video: दूल्हा खिलाने लगा रसगुल्ला, दुल्हन ने कर दिया मना, फिर जो हरकत किया..., नज़ारा देख दंग रह गये आसपास खड़े लोग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The groom started feeding Rasgulla, the bride refused, then what she did..., people standing around were stunned to see the scene - watch the video... Bride Groom Video: दूल्हा खिलाने लगा रसगुल्ला, दुल्हन ने कर दिया मना, फिर जो हरकत किया..., नज़ारा देख दंग रह गये आसपास खड़े लोग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: दूल्हा खिलाने लगा रसगुल्ला, दुल्हन ने कर दिया मना, फिर जो हरकत किया..., नज़ारा देख दंग रह गये आसपास खड़े लोग- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: दूल्हा खिलाने लगा रसगुल्ला, दुल्हन ने कर दिया मना, फिर जो हरकत किया..., नज़ारा देख दंग रह गये आसपास खड़े लोग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखने को मिलते है, इनमे कई ऐसे नज़ारे होते है जो हमें खूब हंसाते है, तो कई वीडियो देख हम दंग रह जाते है. अभी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है.

स्टेज पर जो हुआ सोच नहीं सकते

वायरल हो रहे कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं. देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी रस्म पूरी हो चुकी हैं. हालांकि स्टेज पर ही एक अन्य रस्म निभाई जा रही है. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं. मगर इसी बीच ऐसा कुछ हुआ कि दुल्हन ने शायद ही सोचा होगा. देख सकते हैं कि स्टेज पर दोनों एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. (Bride Groom Video)

पास में एक अन्य महिला भी मिठाई लेकर खड़ी है. तभी दुल्हन ने प्लेट से मिठाई उठाई और दूल्हे को खिला दी. दूल्हे ने बड़े प्यार से मुंह खोला और आधी मिठाई खा गया और आधी मिठाई का पीस हाथ में पकड़ लिया. अब दूल्हा भी दुल्हन को वही मिठाई खिलाने के लिए हाथ उसकी तरफ बढ़ाता है. मगर दुल्हन ने इनकार कर दिया और प्लेट से दूसरी मिठाई खिलाने के लिए कहा. (Bride Groom Video)

दूल्हे ने की जबरदस्ती

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई सबसे ज्यादा देखने लायक है. दरअसल दुल्हन ने जब झूठी मिठाई खाने से इनकार किया तो दूल्हा जबरदस्ती पर उतर आया. उसने दुल्हन का मुंह पकड़ा और जबरन वो झूठी मिठाई उसे खिला दी. साफ पता चलता है कि दूल्हे का ऐसा व्यवहार दुल्हन को जरा भी अच्छा नहीं लगा और उसने अपनी नजरें नीचे झुका लीं. (Bride Groom Video)

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो-