Jija Sali Viral News: कभी नहीं देखा होगा जूता चुराने का ऐसा नज़ारा, सालियों ने बनाया ऐसा प्लान, दूल्हा भी कुछ ना आर सका- देखें वीडियो...

Jija Sali Viral News: You must have never seen such a scene of shoe theft, sisters-in-law made such a plan, even the groom could not do anything - watch video... Jija Sali Viral News: कभी नहीं देखा होगा जूता चुराने का ऐसा नज़ारा, सालियों ने बनाया ऐसा प्लान, दूल्हा भी कुछ ना आर सका- देखें वीडियो...

Jija Sali Viral News: कभी नहीं देखा होगा जूता चुराने का ऐसा नज़ारा, सालियों ने बनाया ऐसा प्लान, दूल्हा भी कुछ ना आर सका- देखें वीडियो...
Jija Sali Viral News: कभी नहीं देखा होगा जूता चुराने का ऐसा नज़ारा, सालियों ने बनाया ऐसा प्लान, दूल्हा भी कुछ ना आर सका- देखें वीडियो...

Jija Sali Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : शादियों में कई तरह की रस्में होती हैं और उनमें रिबन कटाई और जूता चुराई की रस्म सालियों के लिए प्रमुख होता है. यहीं मौका होता है जब सालियां अपने जीजा से पैसे ऐंठती हैं. कोई-कोई दूल्हा आराम से पैसे निकाल देता है मगर कुछ दूल्हे ऐसे भी होते हैं जो अंत तक फंसाकर रखते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो दूल्हे और उसकी कई सालियों से जुड़ा हुआ है. (Jija Sali Viral News)

सामने से जूता ले उड़ीं

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे संग फोटो खिंचाने के लिए दुल्हन का पूरा परिवार ही एक साथ आ गया. सबने आराम से तस्वीरें खिंचाई और फिर प्लान को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गए. सभी ने एक साथ दूल्हे पर धावा बोल दिया और उसके जूतों को खींचना शुरू कर दिया. दूल्हा कुछ समझ पाता तब तक उसके जूते गायब हो चुके थे. कमाल की बात यह है कि जूता चुराई की इस रस्म में सालियों संग दूल्हे के साले भी शामिल थे. मिनटों में दूल्हे की सालियों ने प्लान को अंजाम तक पहुंचा दिया. दूसरी ओर दुल्हन बस मुस्कुराती हुई रह गई. (Jija Sali Viral News)

यहाँ देखें वीडियो-