Dangerous Accident : जल्दबाजी ने ली शख्स की जान! ट्रेन की चपेट में आई कार, देखिये दिल दहला देने वाला विडियो...

Dangerous Accident: Haste took the life of a person! The car collided with the train, watch this heart-wrenching video... Dangerous Accident : जल्दबाजी ने ली शख्स की जान! ट्रेन की चपेट में आई कार, देखिये दिल दहला देने वाला विडियो...

Dangerous Accident : जल्दबाजी ने ली शख्स की जान! ट्रेन की चपेट में आई कार, देखिये दिल दहला देने वाला विडियो...
Dangerous Accident : जल्दबाजी ने ली शख्स की जान! ट्रेन की चपेट में आई कार, देखिये दिल दहला देने वाला विडियो...

Dangerous Accident :

 

जब भी रेलवे फाटक के पास से कोई ट्रेन गुजरती है, तो उससे पहले रेलवे फाटकों को बंद कर दिया जाता है, ताकि कोई हादसा न हो, लेकिन इसके बावजूद लोग मानते कहां हैं? जल्दबाजी के चक्कर में लोग बंद फाटक को भी पार करने लगते हैं. कार आदि को तो पार कराना मुश्किल होता है, लेकिन बाइक लेकर या फिर पैदल वाले लोग जल्दी-जल्दी पटरी के उस पार जाने की कोशिश में लग जाते हैं. वैसे कई जगहों पर फाटक नहीं होते, लेकिन ट्रेनें वहां से गुजरती हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी रहने की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

एक कार वाला कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी में होता है और पटरी के उस पार जाने की कोशिश करता है, पर इसी दौरान वहां ट्रेन आ जाती है और कार के परखच्चे उड़ा देती है. इस हादसे की वजह से वहां बिजली के पोल पर आग भी लग जाती है. इस तरह थोड़ी सी जल्दबाजी कार वाले की जान पर भारी पड़ जाती है. अब इस हादसे में कार चला रहे शख्स और अंदर बैठे लोगों के साथ क्या हुआ, ये तो नहीं पता, पर यह हादसा एकदम रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

देखिए कैसे कार वाले की गलती पड़ गई भारी