Rat-Cat Viral News : बिल्ली ने जड़ दिया चूहे को झापड़, फिर चूहे ने किया ऐसा पलटवार बिल्ली के भी छुट गये पसीने- देखें वीडियो...

Rat-Cat Viral News: The cat slapped the rat, then the rat retaliated in such a way that the cat also got sweaty - watch the video... Rat-Cat Viral News: बिल्ली ने जड़ दिया चूहे को झापड़, फिर चूहे ने किया ऐसा पलटवार बिल्ली के भी छुट गये पसीने- देखें वीडियो...

Rat-Cat Viral News : बिल्ली ने जड़ दिया चूहे को झापड़, फिर चूहे ने किया ऐसा पलटवार बिल्ली के भी छुट गये पसीने- देखें वीडियो...
Rat-Cat Viral News : बिल्ली ने जड़ दिया चूहे को झापड़, फिर चूहे ने किया ऐसा पलटवार बिल्ली के भी छुट गये पसीने- देखें वीडियो...

 Rat-Cat Viral News :

 

नया भारत डेस्क : चूहा जहां बिल्ली को देखते ही भागने की कोशिश करता है तो वहीं बिल्ली उसे दबोचकर शिकार बना लेना चाहती है. दोनों के ऊपर कई कार्टून भी बन चुके हैं. सबसे ज्याजा टॉम एंड जेरी को इसमें प्रसिद्धि मिली. इसमें हर बार चूहा ही किसी तरह बिल्ली पर भारी पड़ता था. अब ठीक इसी तरह का नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि बिल्ली के हमले का चूहा किस तरह जोरदार जवाब दे रहा है. (Rat-Cat Viral News)

चूहे और बिल्ली का लड़ाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क किनारे चूहे पर बिल्ली की नजर पड़ जाती है. वो भागकर उसके पास जाती और तेज तर्रार थप्पड़ जड़ देती है. चूहा भी उससे दबता नहीं है बल्कि पलटवार कर देता है. वो भी उछलकर बिल्ली का मुंह नोंच लेता है. कु देर बाद दोनों अपने-अपने रास्ते चले जाते हैं. (Rat-Cat Viral News)

यहां देखिए वीडियो-