VIDEO- महिला IAS जब अचानक करने लगीं डांस: 'नगाड़ा संग ढोल..' पर साड़ी पहनकर जमकर थिरकी ऑफिसर... कलेक्टर ने छात्रों के साथ किया झूमकर डांस.... वायरल हुआ वीडियो... लोगों ने की तारीफ... देखें VIDEO.....

social media viral video collector danced students watching women IAS suddenly dancing

VIDEO- महिला IAS जब अचानक करने लगीं डांस: 'नगाड़ा संग ढोल..' पर साड़ी पहनकर जमकर थिरकी ऑफिसर... कलेक्टर ने छात्रों के साथ किया झूमकर डांस.... वायरल हुआ वीडियो... लोगों ने की तारीफ... देखें VIDEO.....
VIDEO- महिला IAS जब अचानक करने लगीं डांस: 'नगाड़ा संग ढोल..' पर साड़ी पहनकर जमकर थिरकी ऑफिसर... कलेक्टर ने छात्रों के साथ किया झूमकर डांस.... वायरल हुआ वीडियो... लोगों ने की तारीफ... देखें VIDEO.....

social media viral video

 

सोशल मीडिया पर एक कलेक्टर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। केरल में कॉलेज के छात्रों के साथ फ्लैश मॉब में एक आईएएस अफसर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आईएएस अधिकारी दिव्या एस. अय्यर छात्रों के साथ डांस कर रही हैं। दिव्या पतनमतिट्टा जिला कलेक्टर हैं। केरल राज्य में मध्य त्रावणकोर क्षेत्र में स्थित, पतनमतिट्टा एक नगर पालिका है। इस वीडियो में, दिव्या छात्रों के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने नगाड़ संग ढोल बाजो पर डांस कर रही हैं। 

 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स। पतनमतिट्टा जिला कलेक्टर दिव्य एस अय्यर आईएएस महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कला महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थी। इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने उनके साथ डांस किया। इस वीडियो को नेटिज़न्स से बहुत प्यार मिल रहा है। लोगों ने उनकी भावना की सराहना की और छात्रों के साथ मस्ती में शामिल होने के लिए उनकी प्रशंसा की। 

 

वीडियो को नेटिज़न्स काफी पसंद कर रहे हैं। बच्चों का उत्साह बढ़ाने और उनके साथ घुलने-मिलने के लिए यूजर्स आईएएस दिव्या की तारीफ कर रहे हैं। अय्यर 'दीपकझ्चा' (Deepakazhcha) का उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थीं, जहां छात्रों के बार-बार अनुरोध करने के बाद वह डांस में शामिल हुईं। फिलहाल सोशल मीडिया पर केरल की आईएएस अधिकारी दिव्या एस अय्यर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों लोग उनका वीडियो देख चुके हैं। 

 

वायरल वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) है। वो केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की डीएम हैं। एक वीडियो में आईएएस दिव्या को छात्रों के ग्रुप के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने 'नगाड़ा संग ढोल।' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। 

 

 

വിദ്യാർത്ഥികൾക്കൊപ്പം നൃത്തച്ചുവടുകളുമായി ജില്ലാ കളക്ടർ! മഹാത്മാഗാന്ധി യൂണിവേഴ്സിറ്റി കലോത്സവത്തിന്റെ വിളംബരം...

Posted by Ajin Pathanamthitta on Thursday, 31 March 2022