Falcon's Viral News: शिकारी बाज़ के चंगुल में फसा हिरण, पंजे में दबोचकर आसमान में उड़ा दिखा- देखे वीडियो...
Falcon's Viral News: Deer caught in the clutches of a hunting falcon, caught in its claws and seen flying into the sky - watch video... Falcon's Viral News: शिकारी बाज़ के चंगुल में फसा हिरण, पंजे में दबोचकर आसमान में उड़ा दिखा- देखे वीडियो...




Falcon's Viral News:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर खूंखार जानवरों के साथ-साथ पक्षियों के भी वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें सबसे ज्याजा ध्यान बाज से जुड़ा वीडियो खींचता है. बाज की ताकत ऐसी होती है कि वो लोमड़ी और हिरण जैसे जानवरों को भी दबोचकर उड़ान भरने में सक्षम होता है. अभी बाज से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो बाज से ही जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह बाज हिरण को पकड़कर उड़ान भर देता है. इस वीडियो को देख नेटिजन्स भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए. (Falcon's Viral News)
बाज का खतरनाक अंदाज
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बाज आसमान से ही हिरण को निशाना पर ले लेता है. मौका पाकर वो उड़ान भरता है और तुरंत लोमड़ी के सिर पर मंडराने लगता है. उसने फिर एक झटके में हिरण को पंजे में दबोच लिया और आसमान में उड़ गया. हिरण चाहकर भी खुद को बाज के पंजों से खुद को छुड़ा ना सका. पता चलता है कि बाज ने हिरण का शिकार कर लिया होगा. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है. (Falcon's Viral News)
यहां देखिए वीडियो को:-
Eagle carrying an entire adult deer pic.twitter.com/YxCWkdyLSG
— BiffDon (@BiffDon) January 20, 2024