Ladki Ka Dance: कम्बल से बाहर आकर ‘मुझे कंबल मंगा दे’ गाने पर लड़की ने काटे धर्राटे, ऐसी लचकाई कमरिया की दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Ladki Ka Dance: Coming out of the blanket, the girl snorted on the song 'Mujhe Kambal Manga De', people sitting in the heart of Kamariya's heart - watch the video... Ladki Ka Dance: कम्बल से बाहर आकर ‘मुझे कंबल मंगा दे’ गाने पर लड़की ने काटे धर्राटे, ऐसी लचकाई कमरिया की दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Ladki Ka Dance: कम्बल से बाहर आकर ‘मुझे कंबल मंगा दे’ गाने पर लड़की ने काटे धर्राटे, ऐसी लचकाई कमरिया की दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...
Ladki Ka Dance: कम्बल से बाहर आकर ‘मुझे कंबल मंगा दे’ गाने पर लड़की ने काटे धर्राटे, ऐसी लचकाई कमरिया की दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Ladki Ke Dance Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो जरूर देखे होंगे. इनमें कुछ तो इतने अच्छे लगते हैं कि बार-बार देखने मन करता है मगर फिर भी जी नहीं भरता. कुछ वीडियो देखकर बहुत हंसी आती है तो कई बार आंखें फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही धांसू वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक लड़की के डांस से जुड़ा है जो हिंदी फिल्म के गाने ‘मुझे कंबल मंगा दे ओ बेदर्दी’ पर ऐसा धर्राट डांस करती है कि उसके एक-एक स्टेप पर फिदा हो जाएंगे.

लड़की ने बेड पर किया जबरदस्त डांस

कुछ ही घंटों में हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुके इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की रूम में अपने बेड पर आराम से लेटी है. पास में उसकी मां भी हैं. देख सकते हैं कि जैसे ही बैकग्राउंड में गाना बजा लड़की तुरंत कंबल से बाहर निकल आई और डांस करने लगी. उसने अपने पहले डांस स्टेप में ही धर्राटे काट दिए. वो गाने के साथ एक-एक स्टेप खूब जबरदस्त करती है.

मजेदार है कि तभी उसकी मां की फ्रेम में एंट्री हुई और मगर वो ऐसा डांस स्टेप करती हैं कि देखकर हंसी नहीं रुकती है. कुछ सेकंड बाद दोनों भी बुरी तरह हंसने लगती है.

यहां देखिए वीडियो