Ladki Ka Dance: भूतनी के मेकअप में लड़की ने डांस कर सबको चौकाया, देखते ही देखते छत पर लटक गई, फिर जो हुआ देख छुट जाएगी हंसी- देखें ,मजेदार वीडियो...
Ladki Ka Dance: The girl surprised everyone by dancing in the make-up of a ghost, hanging on the ceiling as soon as she saw it, you will laugh after seeing what happened- watch, funny video... Ladki Ka Dance: भूतनी के मेकअप में लड़की ने डांस कर सबको चौकाया, देखते ही देखते छत पर लटक गई, फिर जो हुआ देख छुट जाएगी हंसी- देखें ,मजेदार वीडियो...




Ladki Ka Dance:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज हजारों लाखों की तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ इतने मजेदार होते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक लड़की के डांस से जुड़ा है जो ऐसे गजब स्टाइल में डांस कर दिखाती है जो शायद ही पहले कभी देखा होगा.
डांस के बीच छत पर लटक गई लड़की
वायरल डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की डांस करते-करते अचानक अलमारी की ऊपर जा बैठी. बात इतने में ही खत्म नहीं हुई, वो फिर छत पर लटक गई और वहीं डांस करने लगी. इसमें छत पर लटकते हुए उसका डांस देखना बहुत फनी और दंग करने वाला लगता है, क्योंकि आपने शायद ही इस तरह किसी को डांस करते देखा होगा. फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर हंसी भी नहीं रुकेगी.
यूनिक स्टाइल में डांस करते हुए लड़की का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया. इसमे देखा जा सकता है कि लड़की हिन्दी गाने ‘एक तो कम जिंदगानी’ पर डांस कर रही है.
यहां देखें लड़की का डांस