Dance Ka Video: लाल साड़ी में महिला ने रोड में कांटे धर्र्राटे, दिखया ऐसा डांस, जिसे देख फटी रह गई लोगों की आँखे- देखें वीडियो...

Dance Ka Video: A woman in a red saree danced with thorns in the road, such a dance was seen, which left people's eyes teary- watch the video... Dance Ka Video: लाल साड़ी में महिला ने रोड में कांटे धर्र्राटे, दिखया ऐसा डांस, जिसे देख फटी रह गई लोगों की आँखे- देखें वीडियो...

Dance Ka Video: लाल साड़ी में महिला ने रोड में कांटे धर्र्राटे, दिखया ऐसा डांस, जिसे देख फटी रह गई लोगों की आँखे- देखें वीडियो...
Dance Ka Video: लाल साड़ी में महिला ने रोड में कांटे धर्र्राटे, दिखया ऐसा डांस, जिसे देख फटी रह गई लोगों की आँखे- देखें वीडियो...

Dance Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : विदेशी लोग बॉलीवुड सॉन्ग को काफी पसंद करते हैं और उस पर डांस रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. तो वहीं देश में तो कहना ही क्या डांस का कोई भी मौका लोग हाथ से नहीं जाने देते हैं. फिर चाहे वो किसी भी उम्र वर्ग के लोग क्यों न हों. अभी आंटियों का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि ढोल की आवाज पर कई महिलाएं अजीब तरह का डांस कर रही हैं. मालूम होता है जैसे यह डांस उनके कल्चर का हिस्सा हो.

महिलाओं का गजब डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि कोई कार्यक्रम है. कई महिलाएं लाल कलर की साड़ी पहन रखी हैं और सभी मिलकर एक ही तरह का डांस परफॉर्म कर रही हैं. सभी अपने हाथों को हवा में लहरा रही हैं और पैरे से आगे की तरह उछल रही हैं. देखने में यह डांस एक अलग तरह का एहसास करता है.

यहां देखिए इस वीडियो को