Magarmach Viral News : तालाब में मगरमच्छ को देख रहे थे दोस्त, तभी एक ने दुसरे को दे दिया धक्का, फिर जो हुआ...- देखे वीडियो...
Magarmach Viral News: Friends were watching the crocodile in the pond, then one pushed the other, then what happened... - Watch the video... Magarmach Viral News : तालाब में मगरमच्छ को देख रहे थे दोस्त, तभी एक ने दुसरे को दे दिया धक्का, फिर जो हुआ...- देखे वीडियो...




Magarmach Ka Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हमें बहुत हंसी आती है तो कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐसा कुछ हुआ कि देखकर अंदर तक हिल जाएंगे. दरअसल वीडियो कुछ बच्चों और मगरमच्छ से जुड़ा है, जिसमें मजाक करते हुए किसी बच्चे ने दूसरे को मगरमच्छ के सामने फेंक दिया. हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Magarmach Viral News)
दोस्त ने किया खतरनाक मजाक
सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि मगरमच्छ शिकार की तलाश में है. वो शिकार तलाश करते हुए किनारे तक पहुंच गया. मगर यहां भी उसे कोई शिकार नजर नहीं आया है. मगर वो ऐसे ही पानी में तैरता रहा, मानो अभी भी शिकार की उम्मीद हो. इधर पानी में मगरमच्छ को देखकर लकड़ीनुमा पुल पर खड़े कुछ बच्चे बहुत उत्सुकता से देखने लगे. बच्चे पानी में चुपचाप तैर रहे मगरमच्छ को देखते हैं और आपस में कुछ बातें करते हैं. मगर तभी एक बच्चे ने ऐसा कुछ किया कि शायद ही किसी ने भी सोचा होगा.
शिकार करने पहुंच गया मगरमच्छ
दरअसल जब बच्चे आपस में बात कर रहे थे कि तभी एक बच्चे ने शरारत करते हुए किनारे पर खड़े दूसरे बच्चे को पानी में धक्का दे दिया. फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी झकझोर देगा. इधर बच्चे को पानी में गिरते ही मगरमच्छ तुरंत शिकार के लिए आगे बढ़ता है. हालांकि मालूम होता है कि मगरमच्छ आकार में बहुत छोटा था और पास में एक शख्स भी खड़ा था जिसने वक्त रहते बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया. (Magarmach Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-