Bagh Ka Video: वीडियो बनाने के चक्कर में खूंखार बाघ के पीछे कैमरा लेकर दौड़ पड़ा शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...
Bagh Ka Video: In the process of making a video, a person ran behind a ferocious tiger with a camera, only then something happened that will give you goosebumps - watch the video... Bagh Ka Video: वीडियो बनाने के चक्कर में खूंखार बाघ के पीछे कैमरा लेकर दौड़ पड़ा शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...




Wild Animal :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर बाघ से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते है जो हमें हमेशा हैरान कर देती है, जिसमे बाघ कभी भी पलटवार कर देते है. इसलिए इनसे हमेशा दूर रहने को कहा जाता है. फिर भी लोग ओनी हरकतों से बाज नहीं आते और ऐसी हरकत करते है जो सबको चौका देते है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स जंगल में बाघ देखने के बाद चौंकाने वाला काम करता है. वो मोबाइल लेकर बाघ के पीछे दौड़ने लगता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Wild Animal)
बाघ के पीछे लगाई दौड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि कई लोग जंगल की सैर करने पहुंच हैं. सभी लोग जिप्सी में बैठे हैं और जंगली जानवरों को ढूंढ रहे हैं. अचानक से उन्हें एक बाघ नजर आ जाता है. फिर क्या था एक शख्स हाथों में मोबाइल फोन लिए उसके पीछे भागने लगता है. मालूम होता है कि वो बाघ के साथ सेल्फी लेना चाहता है. (Wild Animal)
यहां देखिए जंगल का वीडियो-