Groom Viral News: ससुराल वालों ने दी दहेज़ में बाइक, लेकिन दूल्हा नहीं कर सका स्टार्ट, फिर जो हुआ- देखें वीडियो...

Groom Viral News: The in-laws gave the bike in dowry, but the groom could not start it, then what happened - watch the video... Groom Viral News: ससुराल वालों ने दी दहेज़ में बाइक, लेकिन दूल्हा नहीं कर सका स्टार्ट, फिर जो हुआ- देखें वीडियो...

Groom Viral News: ससुराल वालों ने दी दहेज़ में बाइक, लेकिन दूल्हा नहीं कर सका स्टार्ट, फिर जो हुआ- देखें वीडियो...
Groom Viral News: ससुराल वालों ने दी दहेज़ में बाइक, लेकिन दूल्हा नहीं कर सका स्टार्ट, फिर जो हुआ- देखें वीडियो...

Dulhe Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : कई जगहों पर आज भी दहेज में लड़की के घरवालों से मोटी रकम और तरह-तरह के कीमती सामान मांगे जाते हैं. लड़के वालों की डिमांड ना पूरी होने पर वो शादी तोड़ने की धमकी तक दे डालते हैं. कई मौकों पर तो शादी वाले दिन ही दूल्हा और उसके घरवाले इसलिए नाराज हो जाते हैं क्योंकि उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए क्रिएटर्स सोशल मीडिया पर फनी वीडियो क्रिएट कर अपलोड़ करते हैं. देखते ही देखते उनके वीडियो लाखों में व्यूज ले आते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दूल्हे से ही जुड़ा है. (Groom Viral News)

बाइक स्टार्ट ना कर पाया दूल्हा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक दूल्हा अपने ससुराल में गया है. अब वो दहेज वाली बाइक को स्टार्ट करना चाह रहा है ताकि वो दुल्हन को विदा करा सके. दूल्हा लगातार किक मारता रहता है मगर उससे बाइक स्टार्ट नहीं होती है. दूल्हे के पीछे कई महिलाएं भी नजर आ रही हैं जो उसके स्वागत के लिए खड़ी हैं. दूल्हे की हरकत पर सबकी हंसी छूट जाती है. कई महिलाएं तो दूल्हे के ऊपर फब्तियां भी कसती नजर आ रही हैं. दूल्हा ना चाहते हुए भी सबसे सामने हंसी का पात्र बन जाता है. वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. (Groom Viral News)

सबके सामने बना हंसी का पात्र-