Monkey's Viral-News: शख्स ने बन्दर बनकर किया जमकर मस्ती, लड़की के पास पहुंचा तो डर गयी बेचारी, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी- देखें वीडियो...
Bandar Ka Video: The man had a lot of fun by becoming a monkey, when he reached near the girl, the poor girl got scared, seeing the sight, she would laugh - watch the video... Bandar Ka Video: शख्स ने बन्दर बनकर किया जमकर मस्ती, लड़की के पास पहुंचा तो डर गयी बेचारी, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी- देखें वीडियो...




Bandar Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो किसी को भी हंसाने का दम रखते हैं. लोगों की पसंद को देखते हुए क्रिएटर्स इस पर खूब वीडियो क्रिएट करते हैं. अभी हंसी-मजाक से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह शादी में एक शख्स बंदर के गेटअप में घुस जाता है. पहले जाकर वो एक महिला के पास खड़ा हो जाता है. फ्रेम में इसके बाद जो नजारा कैद हुआ वो किसी का भी पेट दर्द करा देगा. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Monkey's Viral-News)
बंदर बनकर महिला को डराया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शादी-समारोह का माहौल है. सभी किसी ना किसी चीज में बिजी है. मेहमान खाने में बिजी है तो दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार काम में बिजी हैं. इसमें देख सकते हैं कि खाना खा रही महिला के पास अचानक एक बंदर आ धमकता है. महिला की नजर पहले उस पर पड़ती नहीं है, लेकिन जैसे ही वो उसे देखती है हालत खराब हो जाती है. वो बिल्कुल घबरा जाती है. बाद में पता चलता है कि वो बंदर कोई रियल बंदर नहीं बल्कि एक शख्स था और उसने जानबूझ कर बंदर का गेटअप धारण किया था. (Monkey's Viral-News)
देखते ही डरी महिला-