Thief video: चोर ने दीवार में चिपका पाइप तक नहीं छोड़ा, इधर-उधर देखा, फिर पाइप लेकर हो गया उड़नछू, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश- देखें वीडियो...
Thief video: The thief didn't even leave the pipe stuck in the wall, looked here and there, then took the pipe and became a flying touch, people were shocked to see the sight - watch the video... Thief video: चोर ने दीवार में चिपका पाइप तक नहीं छोड़ा, इधर-उधर देखा, फिर पाइप लेकर हो गया उड़नछू, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश- देखें वीडियो...




Thief video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर चोरों से जुड़ा चोरी का वीडियो खूब वायरल होता है. इनके चोरी के अंदाज और तरीका देख लोग हैरान रह जाते है. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक चोर से जुड़ा है, जो दूसरों चोरों से थोड़ा अलग है. इस चोर ने ऐसी चीज चुरा ली कि देखकर सिर पकड़ लेंगे. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में लाइक व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Thief video)
हंसी नहीं रुकेगी
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चुपचाप किसी गली से गुजर रहा है. उसके कंधे पर कट्टा है. जरा भी नहीं लगता है कि वो चोर है और चोरी के इरादे से यहां वहां टहल रहा है. मगर अगले कुछ सेकंड में साफ हो गया कि वो कुछ चुराने वाला है. चोर पहले गली के दोनों तरफ देखता है और एक घर के बाहर लगे पाइप के करीब पहुंचा. उसने पहले हुंक तोड़ दिया और अगले ही सेकंड दीवार पर लगे पाइप को खींच लिया. चोर ने धीरे से पाइप कंधे पर रखा और चलता बना. (Thief video)
इंस्टाग्राम पर देखिए चोर का वीडियो-